Model Mona Roy Murder: मॉडल मोना राय की हत्या मामले में भोजपुर से पकड़ा गया सुपारी किलर, 5 लाख में हुई थी बात
12 अक्टूबर को पटना के राम नगरी इलाके में मॉडल मोना राय को गोली मारी गई थी. निजी क्लीनिक से आईजीआईएमएस में उसे शिफ्ट किया गया था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
![Model Mona Roy Murder: मॉडल मोना राय की हत्या मामले में भोजपुर से पकड़ा गया सुपारी किलर, 5 लाख में हुई थी बात Model Mona Roy Murder: Accused Arrested from Bhojpur In the murder case of Model Mona Roy, there was deal for 5 lakhs Rupees ann Model Mona Roy Murder: मॉडल मोना राय की हत्या मामले में भोजपुर से पकड़ा गया सुपारी किलर, 5 लाख में हुई थी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/24/40702035a3910e134f6d4ace1bbc1df2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः राजधानी पटना में 12 अक्टूबर को मॉडल अनिता देवी उर्फ मोना राय को गोली मारी गई थी. मोना ने इलाज के क्रम में अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इस मामले में बिहार के भोजपुर से एक सुपारी किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पटना और भोजपुर की पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपी का नाम भीम यादव है वह भोजपुर जिले के भगवतीपुर उतवंदनगर का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार पांच लाख रुपये में सुपारी ली गई थी. इस मामले अब दूसरे आरोपी की तलाश हो रही है.
आईजीआईएमएस में चल रहा था मोना का इलाज
दरअसल, 12 अक्टूबर को पटना के रामनगरी इलाके में मॉडल मोना राय को गोली मारी गई थी. गोली लगने के बाद घायल मोना राय को इलाज के लिए पटना के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज का खर्च नहीं उठा पाने की वजह से पटना के आईजीआईएमएस में शिफ्ट किया गया था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मोना राय का इलाज चल रहा था तो 14 अक्टूबर को एबीपी ने सीधे मोना से बातचीत की थी.
मोना को लग रहा था कि उसका कोई पीछा कर रहा
मोना ने कहा था कि उसे ऐसा लग रहा था कि उसका कोई पीछा कर रहा है, लेकिन क्यों कर रहा इसके बारे में पता नहीं. मोना ने एबीपी से कहा था कि वह जैसे ही स्कूटी से उतरी तो दो लड़के खड़े थे और कमर में सटाकर गोली मार दी. वह यह सब फिल्मों में देखी थी और अब उसके साथ हो गया. अस्पताल में मोना ने कहा था कि उसने किसी का आजतक कुछ नहीं बिगाड़ा. हाउसवाइफ होने क बाद भी उसका शौक अलग रहा था.
पूजा कर बेटी के साथ लौट रही थी मोना
बता दें कि घटना के दिन मोना अपनी बेटी के साथ स्कूटी से लौट रही थी. उसकी बेटी आरोही ने घटना के बाद बताया था कि सप्तमी पूजा के अवसर पर वो मां के साथ मंदिर जाने के लिए निकली और आठ बजे मंदिर से वापस लौट रही थी. घर के पास पहले से ही बाइक सवार दो युवक खड़े थे, जिसे दोनों ने देखा. घर पहुंचने के बाद वो अंदर चली गई, जबकि उसकी मां गाड़ी ऊपर चढ़ाने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने महिला को गोली मार दी और फरार हो गए. बच्ची ने कहा था कि वो किसी का चेहरा नहीं देख पाई क्योंकि दोनों ने हेलमेट लगा रखा था. बार-बार लाइट आ और जा रही थी.
यह भी पढ़ें-
सुपौलः मजदूरी करने इराक गए युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, घर वालों को शव तक नहीं मिला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)