Modi Cabinet Expansion: दिल्ली रवाना हुए JDU अध्यक्ष आरसीपी सिंह, मोदी सरकार में बन सकते हैं मंत्री
मोदी कैबिनेट में बिहार से तीन नेताओं के नाम की चर्चा हो रही है उसमें आरसीपी सिंह का नाम तय माना जा रहा है. बीजेपी से सुशील कुमार मोदी और एलजेपी से पशुपति पारस मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं.
![Modi Cabinet Expansion: दिल्ली रवाना हुए JDU अध्यक्ष आरसीपी सिंह, मोदी सरकार में बन सकते हैं मंत्री Modi Cabinet Expansion JDU President RCP Singh went Delhi may be minister in Modi government ann Modi Cabinet Expansion: दिल्ली रवाना हुए JDU अध्यक्ष आरसीपी सिंह, मोदी सरकार में बन सकते हैं मंत्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/8c030a112bc9b578a49b6802f38731f6_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभवतः गुरुवार को कैबिनेट का विस्तार करेंगे. इस विस्तार में करीब 17-22 नए चेहरों को शामिल किया जाएगा. इधर मोदी कैबिनेट के विस्तार की खबरों के बीच मंगलवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. चर्चा के अनुसार, नए कैबिनेट में बिहार से तीन नेताओं को जगह मिल सकती है.
दरअसल, मोदी कैबिनेट में बिहार से जिन तीन नेताओं के नाम की चर्चा हो रही है उसमें जेडीयू से आरसीपी सिंह का नाम तय माना जा रहा है. इसके अलावा बीजेपी से राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी और एलजेपी कोटा से पशुपति पारस केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो जहां एक ओर जेडीयू की ओर से लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हो जाएगी. वहीं, दूसरी ओर पारस की भी मंत्री बनने इच्छा पूरी हो जाएगी.
मंत्रिमंडल में जगह के लिए एलजेपी में बगावत की चर्चा
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में टूट के बाद ऐसी खबरें सामने आईं थीं कि मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए बगावत हुई है. सांसद और पशुपति पारस के भतीजे चिराग पासवान ने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि अगर उनके चाचा को मंत्री ही बनना था तो उन्हें बताते. वो इनका चर्चा कर शामिल करते.
गौरतलब है कि केंद्रीय कैबिनेट में जगह बनाने को लेकर जेडीयू 2019 से ही जोर लगा रही थी. लोकसभा चुनाव के बाद हुए कैबिनेट विस्तार में जेडीयू कोटा से मंत्री के शामिल होने की बात पक्की थी. आरसीपी सिंह का नाम तय माना जा रहा था, लेकिन आखिरी क्षण फैसला बदल गया और 16 सांसद होने के बावजूद जेडीयू को कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई. अब इस बार जेडीयू का कैबिनेट में शामिल होना तय माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना संक्रमण पर लग रहा ‘ब्रेक’, 24 घंटे में 100 से भी कम नए मामले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)