Modi Cabinet Expansion: जेडीयू से सिर्फ आरसीपी सिंह बनेंगे मंत्री, पशुपति पारस का नाम भी फाइनल
Modi Cabinet Expansion: ऐसी चर्चा थी कि बीजेपी कोटा से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी भी केंद्रीय मंत्री बनाए जाएंगे, लेकिन आखिरी क्षण उनके नाम को किनारा कर दिया गया.
पटना: मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले 43 नेताओं के नाम की लिस्ट जारी हो गई है. आज शाम सभी 43 नेता शपथ ग्रहण करेंगे. जारी की गई लिस्ट में बिहार के दो ही नेताओं का नाम है. इनमें जेडीयू के आरसीपी सिंह और एलजेपी के पशुपति पारस शामिल हैं. दोनों केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा बनेंगे. ऐसी चर्चा थी कि बीजेपी कोटा से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी भी केंद्रीय मंत्री बनाए जाएंगे, लेकिन आखिरी क्षण उनके नाम को किनारा कर दिया गया.
चर्चाएं तो ये भी थी कि जेडीयू से एक से अधिक नेता को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. लेकिन लिस्ट जारी होने के बाद सभी चर्चाओं पर विराम लग गया है.
2019 में नहीं मिल पाई थी जगह
गौरतलब है कि केंद्रीय कैबिनेट में जगह बनाने को लेकर जेडीयू साल 2019 से ही जोर लगा रही थी. लोकसभा चुनाव के बाद हुए कैबिनेट विस्तार में जेडीयू कोटा से मंत्री के शामिल होने की बात पक्की थी. आरसीपी सिंह का नाम तय माना जा रहा था, लेकिन आखिरी क्षण फैसला बदल गया और 16 सांसद होने के बावजूद जेडीयू को कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई. ऐसे में इस बार कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट शुरू होने के बाद से ही जेडीयू ने जोर लगाना शुरू कर दिया था. नतीजतन जेडीयू ने कैबिनेट में जगह बना ली.
चिराग पासवान ने ट्वीट कर कही ये बात
हालांकि एलजेपी कोट से पशिपति पारस के कैबिनेट में शामिल होने पर विवाद जारी है. जमुई सांसद चिराग पासवान ने इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है. मंत्रिमंडल के विस्तार से चंद घंटों पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा, " पार्टी विरोधी और शीर्ष नेतृत्व को धोखा देने के कारण लोक जनशक्ति पार्टी से पशुपति कुमार पारस को पहले ही पार्टी से निष्काषित किया जा चुका है और अब उन्हें केंद्रीय मंत्री मंडल में शामिल करने पर पार्टी कड़ा ऐतराज दर्ज कराती है."
यह भी पढ़ें -
हाजीपुरः चिराग ने दी शहीद को श्रद्धांजलि, कहा- मोदी कैबिनेट में जिन्हें भी जगह मिले सबको बधाई