Modi Cabinet Expansion: बिहार से आरसीपी सिंह और पशुपति पारस का नाम लगभग तय, जानें और कौन है रेस में शामिल
पीएम मोदी की नए मंत्रिमंडल में 17 से 22 मंत्री शपथ लेंगे. कई मंत्रियों से अतिरिक्त प्रभार भी लिए जा सकते हैं. वहीं कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है.
पटनाः केंद्रीय कैबिनेट यानी मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार आज शाम 6 बजे किया जाएगा. नए मंत्रिमंडल में 17 से 22 मंत्री शपथ लेंगे. कई मंत्रियों से अतिरिक्त प्रभार भी लिए जा सकते हैं. वहीं, कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है. बिहार से इस बार कई बार कई चेहरे शामिल हो सकते हैं. बिहार से बीजेपी के अलावा जेडीयू और एलजेपी के नेता शामिल होंगे.
बीजेपी नेता सुशील मोदी और जेडीयू के नेता ललन सिंह पटना में हैं जबकि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और एलजेपी सांसद पशुपति पारस पीएम आवास पहुंच गए हैं. मोदी कैबिनेट में बिहार से जिन्हें शामिल किया जाना है उसमें आरसीपी सिंह का नाम तय माना जा रहा है. एलजेपी से भी पशुपति कुमार पारस का मंत्री बनना तय है.
इधर, बीजेपी से बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी रेस से लगभग बाहर हो चुके हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के अलावा ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, संतोष कुशवाहा, दुलाल चंद्र गोस्वामी व चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के नामों की भी चर्चा जोरों पर है.
पशुपति पारस मंत्री बने तो कोर्ट जाएंगे चिराग पासवान
दूसरी ओर, चिराग पासवान ने मंगलवार को पटना स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी कैबिनेट को लेकर चाचा पर निशाना साधा है. कहा कि अगर मेरी अनुमति के बिना एलजेपी से निष्कासित सांसद पशुपति पारस को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया तो मैं कोर्ट जाऊंगा. क्योंकि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष मैं हूं और पार्टी भी मेरी है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: मोदी कैबिनेट में पशुपति पारस को मिली जगह तो कोर्ट जाएंगे चिराग, कही ये बात