पटना: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने शुक्रवार को पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा कि 9 साल की सरकार हो गई लेकिन काम 9 महीने के बच्चे के बराबर भी नहीं हुआ. गोधरा कांड से जन्म हुआ और पुलवामा तक पहुंच है. उन्होंने कहा हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री कभी चीन और अमेरिका के खिलाफ कभी नहीं बोलते हैं वे सिर्फ पाकिस्तान को गाली देते हैं. पीएम मोदी कभी विकास की बात नहीं करते हैं. मोदी सरकार महंगाई का मुद्दा भूल गई. जंतर-मंतर पर बैठी महिला पहलवानों को भूल गई. भारत की इकोनॉमी भूल गई. 2014 में भारतीय जनता पार्टी को बाबा रामदेव मिल गये थे. 2019 में इनको नये बाबा मिल गए, अब 2024 में फिर उनको एक नये बाबा मिल गए हैं. 


राम मंदिर इमोशन से जुड़ा है, रोजगार से नहीं- पप्पू यादव


पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर हमारे इमोशन से जुड़ा है रोजगार से नहीं. हम हिन्दुस्तान में वाल्मीकि और सीता का मंदिर बनाएंगे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि रोजगार पर चर्चा नहीं, हर चुनाव में सिर्फ नफरत की बात करना, हर चीज की मार्केटिंग करना, अडानी का पैसा बढ़ाना, मुसलमानों को गाली देना, ईडी-सीबीआई केंद्रीय एजेंसी के बल पर भारतीय जनता पार्टी में 2024 में फिर सत्ता में आना चाहती है. इनको संविधान पर भरोसा नहीं है. भगवान प्रेम की बात करते हैं लेकिन ये नफरत की बात करते हैं. समाज को जोड़ने के बजाए समाज को तोड़ने की बात करते हैं.


'नये संसद उद्घाटन को रोकना चाहिए'


नये संसद भवन के उद्घाटन पर हो रहे विवाद पर पप्पू यादव ने कहा कि नये संसद भवन के उद्घाटन पर किसी को आपत्ति नहीं है, लेकिन हमारे देश के संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति का पद सर्वोच्च होता है. संसद सत्र में सबसे पहले राष्ट्रपति का अभिभाषण होता है ना कि प्रधानमंत्री का. हमारा आग्रह है कि सर्वोच्च न्यायालय को इसमें इंटरफेयर करना चाहिए. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा नये संसद के उद्घाटन किए जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसा भारत में कभी नहीं हुआ इसलिए सुप्रीम कोर्ट को कोई निर्णय लेना चाहिए और नये संसद उद्घाटन को रोकना चाहिए.


ये भी पढ़ें: New Parliament Building: 'इसमें अगर पड़िएगा तो…', नीतीश कुमार पर खूब बरसे आरसीपी सिंह, विरोधियों को ऐसे दिया जवाब