पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को सत्ता में आए 9 साल हो चुके हैं. एक तरफ बीजेपी (BJP) अपनी उपलब्धियां गिना रही हैं तो वहीं, दूसरी तरफ आरजेडी (RJD) इस मौके पर धिक्कार दिवस मना रही है. आरजेडी के प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है और पोस्टर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा गया है. महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर पोस्टर में प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए दिखाया गया. पोस्टर में लालू यादव की तस्वीर लगाई गई है और उनके बगल में लिखा गया है कि 'यह कैसा भौकाल है, देश में अघोषित आपातकाल है'


'देश की संपत्ति को बेचना कौन सा राष्ट्रवाद है'


पोस्टर में दिखाया गया है कि प्रधानमंत्री के द्वारा कहा जा रहा कि मैं कसम खाता हूं इस मिट्टी की देश नहीं मिटने दूंगा. इस पर पोस्टर में आड़े हाथों लेते हुए लिखा गया है कि सरकारी कंपनियों को प्राइवेट कंपनी के हाथों बेच दिया गया. पोस्टर में देश की 21 कंपनियों को बिकते दर्शाया गया है. वहीं लालू यादव के बगल में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की भी तस्वीर लगाई गई है और तेजस्वी यादव के द्वारा बयान दिया जा रहा है कि 'देश की संपत्ति को बेचना कौन सा राष्ट्रवाद है'. इसके अलावा जिस सेक्टर को निजीकरण किया गया उस सेक्टर के बारे में लिखा गया है. इसमें रेल, बीएसएनएल, हवाई जहाज एयरपोर्ट, ओएनजीसी और एलआईसी के बारे में दर्शाया गया है.


'प्रधानमंत्री क बताएं कि काला धन कब आएगा'


पोस्टर लगाने वाले आरजेडी के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने कहा कि 9 साल केंद्र सरकार के हो गए हैं, लेकिन जनता के हित में कोई भी काम नहीं हुआ है. केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि जनता के काम की बात वह कब करेंगे? बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले जंतर मंतर पर बैठे बेटियों को इंसाफ कब देंगे? पुलवामा के शहीदों को न्याय कब देंगे? यह सब मोदी सरकार बताए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री क बताएं कि काला धन कब आएगा, उनका क्या हुआ. प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख कब आएंगे? महंगाई कब रुकेगी. उन्होंने कहा कि यह सभी बातें हम पोस्टर के जरिए जनता को दिखाना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री ने सिर्फ 9 सालों तक जनता के साथ छलावा किया है उनका काम 0% भी नहीं रहा है.


ये भी पढे़ं: New Parliament Building: 'इसमें अगर पड़िएगा तो…', नीतीश कुमार पर खूब बरसे आरसीपी सिंह, विरोधियों को ऐसे दिया जवाब