Bihar News: शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब का RJD से मोहभंग? इस बयान से सियासी अटकलें तेज
Bihar Politics: हिना शहाब ने कहा कि मेरे लिए हरा, पीला, लाल, गेरुआ कोई कलर गैर नहीं है. ये सभी हमारे अपने रंग हैं. उनका ये बयान ऐसे समय में आया है, जब बिहार में नए समीकरण बने हैं.
Bihar Politics: सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने हुसैनगंज के एक कार्यक्रम के दौरान दिया बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि मेरे लिए हरा पीला लाल गेरुआ कोई कलर गैर नहीं है. ये सभी हमारे अपने रंग हैं और जो लोग हैं वह भी हमारे अपने लोग हैं. मुझे किसी भी रंग से परहेज नहीं है. उनका ये बयान ऐसे समय में आया है, जब बिहार में सियासी घमासान के बीच सत्ता का परिवर्तन हुआ है.
'मेरे लिए सब रंग बराबर'
दरअसल, सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने हुसैनगंज के एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि मेरे लिए हरा, पीला, लाल, गेरुआ कोई कलर गैर नहीं है. ये सभी हमारे अपने रंग हैं. हिना शहाब ने आगे कहा कि आने वाले वक्त में मुझे किसी भी रंग से परहेज नहीं है यानी कि सीधे तौर पर उन्होंने इशारा एनडीए गठबंधन की ओर कर दिया है.
RJD से बढ़ी दूरियां?
आपको बता दें कि जिस तरीके से हिना शहाब और राजद लालू परिवार के बीच जो दूरियां बढ़ी हैं, उसको लेकर के तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं और आज हिना शहाब ने लगभग क्लियर कर दिया है कि मेरे लिए सभी रंग एक बराबर है. चर्चा है कि हिना शहाब जदयू में शामिल भी हो सकती हैं, लेकिन अब आने वाला वक्त बताएगा कि क्या मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब एनडीए में शामिल होंगी. क्या लोकसभा का टिकट मिलेगा या फिर राज्यसभा इन्हें भेजा जाएगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
ये भी पढ़ें