भागलपुर: संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) 10 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं. आचार्य किशोर कुणाल भी आएंगे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के इस दौरे को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. वह जेड प्लस सुरक्षा में रहेंगे. कुप्पाघाट के महर्षि मेही परमहंस महाराज के नए भवन का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी, एसपी समेत अन्य आलाधिकारी तैयारी में जुटे हैं. हाई अलर्ट जारी किया गया है.


नहीं होगी किसी तरह की परेशानी: एसपी


मोहन भागवत भागलपुर के कुप्पाघाट बरारी पहुंच रहे हैं. वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. आरएसएस प्रमुख पर नक्सली और पाकिस्तानी समर्थित आईएसआई सहित अन्य आतंकी संगठनों का खतरा बताया गया है. इसको लेकर भागलपुर सहित चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा तैनात रहेगी. वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.


सुरक्षा के लिए होंगे अतिरिक्त पुलिस बल


मोहन भागवत की सुरक्षा में कहीं कोई चूक न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. भीड़ भी होगी. ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल भी मंगाए गए हैं. एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा को लेकर हर एक-एक जगह का निरीक्षण किया गया है. साथ ही चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी.


एसडीओ ने क्या कहा?


वहीं इस दौरे को लेकर भागलपुर के एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि मोहन भागवत के आगमन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. हर तरफ सुरक्षा रहेगी. इसके साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आगमन को लेकर हम लोग तैयारी में जुटे हुए हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Political Crisis: उपेंद्र कुशवाहा ने बता दिया JDU और RJD में क्या हुई है 'डील', खुलकर लिया इस व्यक्ति का नाम