Mokama By-Election: बाहुबली अनंत सिंह के गढ़ में VIP की नजर, मुकेश सहनी ने कर दिया बड़ा एलान
Bihar Politics: एके-47 समेत अन्य हथियार बरामद होने के बाद अनंत सिंह को 10 साल की सजा हो चुकी है. उनकी विधायकी रद्द की जा चुकी है. ऐसे में मोकामा विधानसभा की सीट खाली है.
पटना: बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh) की विधायकी रद्द होने के बाद मोकामा विधानसभा की सीट खाली हो गई है. यहां से आरजेडी (RJD) के टिकट पर अनंत सिंह विधायक थे. एके-47 (AK-47) समेत अन्य हथियार बरामद होने के बाद उन्हें 10 साल की सजा हो चुकी है. इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने बड़ा एलान किया है. रविवार को मोकामा विधानसभा के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद मुकेश सहनी ने घोषणा कर दी कि वीआईपी मोकामा क्षेत्र से होने वाले उप चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी.
मुकेश सहनी पटना के 6 स्ट्रैंड रोड आवास पर मोकामा विधानसभा उप चुनाव को लेकर पार्टी अधिकारियों के साथ गहन विचार विमर्श कर रहे थे. बैठक में ही मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया. मुकेश सहनी ने बैठक के बाद कहा कि पार्टी ने मोकामा विधानसभा में चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि बैठक में उपचुनाव की तैयारियां, पार्टी की विचारधारा, नीतियों व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक सांगठनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: आरसीपी सिंह का बड़ा बयान, नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में जन्म लिया, हमने नालंदा में...
'जनता के समर्थन से विजयी होती है पार्टी'
मुकेश सहनी ने कहा कि बोचहा उपचुनाव में भी हमारी पार्टी को कम आंका जा रहा था, लेकिन हमारी पार्टी 18 प्रतिशत से ज्यादा मत लेकर लाई. उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि चुनाव बाहुबली या कोई व्यक्ति नहीं जीतता बल्कि जनता जिसे समर्थन देती है, वह पार्टी विजयी होती है. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिन्द, अर्जुन सहनी, समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
दिलचस्प होगा मोकामा विधानसभा का उप चुनाव
बता दें कि अनंत सिंह (Anant Singh) की पत्नी नीलम सिंह पहले ही कह चुकी हैं कि वह मोकामा (Mokama) से चुनाव लड़ेंगी. पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि चुनाव लड़ने को लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से बात भी हो गई है. फिलहाल जो भी हो, लेकिन यह क्षेत्र अनंत सिंह का गढ़ है और ऐसे में माना जा रहा है कि उप चुनाव दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ें- Siwan News: सीवान के चर्चित खान ब्रदर्स के तीन शूटरों के साथ लखनऊ पुलिस की मुठभेड़, कई हथियार भी जब्त, VIDEO