मोकामा: बिहार में उपचुनाव (By Elections Bihar) प्रचार का आज मंगलवार को आखिरी दिन है. तीन नवंबर को वोटिंग के बाद छह को परिणाम आएंगे. एबीपी की टीम माहौल जानने के लिए मोकामा पहुंची. वहां कैमरे पर बीजेपी और आरजेडी की दोनों उम्मीदवारों ने बड़ी जीत का दावा किया. एक ओर आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी (RJD Neelam Devi) ने कहा कि जनता लोकतंत्र में मालिक है. बड़ी जीत हमारी होगी. वहीं बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी (BJP Sonam Devi) ने कहा कि हम मोकामा की बेटी हैं. जनता का आशीर्वाद हमको मिलेगा. वहीं तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी जीत निश्चित की और कहा कि बीजेपी से कोई टक्कर ही नहीं है. आरजेडी बड़ी जीत की ओर है.


नीलम देवी जीत के लिए हैं निश्चित


एबीपी से खास बातचीत में आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी ने कहा कि हमारे पति अनंत सिंह 2005 से यहां विधायक रहे. चार बार विधायक रहे. उन्होंने इस क्षेत्र में बहुत काम किया है. सड़क बनाई, पुल बनवाया, विकास किया. गरीबों की मदद की. बीजेपी यहां टक्कर में ही नहीं है. विकास के काम को हम आगे बढ़ाएंगे. कहा कि जनता लोकतंत्र में मालिक है. बड़ी जीत हमारी होगी.


बीजेपी और आरजेडी का कोई टक्कर ही नहीं


वहीं बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी ने कहा कि हम मोकामा की बेटी हैं. जनता का आशीर्वाद हमको मिलेगा. इज्जत जनता के हाथ में है. हमको जरूर जीताएं. यहां विकास का काम करेंगे. अनंत सिंह ने कोई काम नहीं किया है. कोई बीमार पड़ता है तो सीधे पटना इलाज के लिए जाना पड़ता है. हम यहां अस्पताल बनाएंगे. स्कूल, कॉलेज बनवाएंगे. जो अबतक नहीं हुआ इस क्षेत्र के लिए वह सब काम करेंगे. आरजेडी बीजेपी को टक्कर नहीं दे पाएगी. चिराग पासवान एनडीए में आ गए हैं. मेरे लिए प्रचार किया है. भारी भीड़ थी. बीजेपी उम्मीदवार होने के नाते मुझे चुनाव में लाभ होता. पीएम मोदी का आशीर्वाद हमको मिला हुआ है. 


तेजस्वी ने कहा आरजेडी की जीत निश्चित


आज प्रचार का आखिरी दिन है. मोकामा में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नीलम देवी के लिए जनसभा को संबोधित कर रहे थे. मंच पर महागठबंधन के तमाम बड़े नेता थे. भारी संख्या में कार्यकर्ता थे. तेजस्वी ने लोगों से नीलम देवी के पक्ष में वोट करने की अपील की. जनसभा के बाद हेलीकॉप्टर से रवाना होने से पहले तेजस्वी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि मोकामा, गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी की बड़ी जीत होगी. बीजेपी उपचुनाव में कहीं नहीं है. टक्कर में नहीं है. बड़ी जीत की ओर हम लोग बढ़ रहे हैं. महागठबंधन दोनों उपचुनाव अपने काम काज के दम पर लड़ रही है. जनता हमारे साथ है. जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है. जनता काम देखकर वोट करती है. जीत दोनों सीटों पर आरजेडी की होगी.
 
बीजेपी ही कर सकती है विकास


बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बातचीत में कहा कि 1995 के बाद मोकामा में चुनाव बीजेपी लड़ रही है. जनता यहां कमल खिलाना चाहती है. इस क्षेत्र में कोई विकास का काम नहीं हुआ. यह इलाका विकसित नहीं हो पाया. यहां का विकास बीजेपी ही कर सकती है. जनता बीजेपी के साथ है. बड़ी जीत के तरफ बीजेपी बढ़ रही है. 
 
जनता का क्या है मूड ?


मोकामा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों से एबीपी की टीम ने बातचीत की. ज्यादा लोगों ने कहा कि अनंत सिंह चार बार विधायक रहे. हमेशा हम लोगों की मदद की. हर सुख दुख में आते थे. वह जेल में हैं तब भी उनके लोग आकर हाल चाल पूछते हैं. कोई दिक्कत हो तो मदद करते हैं. विकास के मुद्दे पर हम लोग वोट करेंगे. अनंत सिंह ने यहां बहुत काम किया है. उनकी पत्नी नीलम देवी भारी मतों से जीतेंगी. 


आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी को ही वोट देंगे


ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने कहा कि पीएम मोदी अच्छा काम देश के लिए कर रहे हैं. हम गरीबों को मदद कर रहे, लेकिन मोकामा विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी उम्मीदवार नीलम देवी को ही वोट देंगे क्योंकि वह अनंत सिंह की पत्नी हैं. वहीं मोकोमा के शहरी इलाकों में लोगों ने कहा कि यहां बीजेपी की हवा है. इस बार बीजेपी जीतेगी. चार बार से हम लोग अनंत सिंह को जीता रहे हैं, लेकिन वह काम नहीं करते. हम लोगों के लिए कुछ नहीं किया. अब एक मौका बीजेपी को मिलना चाहिए. हम लोग अपना विकास चाहते हैं. 


भूमिहार बहुल क्षेत्र है मोकामा


बता दें कि मोकामा भूमिहार बहुल क्षेत्र है. इस बार के दोनों प्रत्याशी भूमिहार हैं. यहां हर बार जीतने वाला भी भूमिहार रहता है तथा हारने वाला भी. भूमिहार के बाद यहां ब्राह्मण, कुर्मी, यादव, पासवान वोटरों की तादाद है. वहीं इस सीट पर राजपूत और रविदास जातियों के भी वोटर हैं, लेकिन माना जाता है कि जिसके पाले में सवर्ण (भूमिहार-ब्राह्मण, राजपूत) वोट जाएंगे उसकी जीत तय है. मोकामा एकमात्र ऐसी सीट है जहां जातीय समीकरण सबसे ज्यादा हावी रहते हैं. मोकामा सीट के कुल वोटर 2,70,755 हैं जिसमें पुरुष वोटर 1,42,425 व महिला वोटर 1,28,327 हैं. भूमिहार यहां 80 से 85 हजार हैं. 


किसका पलड़ा है भारी


मोकामा में शुरू से ही बाहुबलियों की धमक रही है. जीतता वही है जिसके पास बाहुबल और धनबल है. बीजेपी की उम्मीदवार सोनम सिंह के पति ललन सिंह यहां से दो बार अनंत सिंह के खिलाफ में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. एक बार एलजेपी और एक बार जन अधिकार पार्टी से उन्होंने अनंत सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था. 2005 में एलजेपी और 2015 में जन अधिकार पार्टी से लड़े थे. 2010 में उनकी पत्नी सोनम देवी एलजेपी से अनंत सिंह के खिलाफ लड़ी थीं. ललन सिंह या उनकी पत्नी को जीत नहीं मिली लेकिन डटकर मुकाबला किया था.


यह भी पढ़ें- Mokama By Election 2022: 'टक्कर तो जबरदस्त है सर…' आंकड़ों और जनता की राय से समझें कौन करेगा मोकामा में 'राज'