Mokama Firing: मोकामा में फिर हुई जबरदस्त फायरिंग, अनंत सिंह के बाद अब सोनू-मोनू के मुंशी मुकेश के घर पर चली गोली
Mokama Firing News: मोकामा में गुरुवार रात को फिर फायरिंग की घटना हुई है. पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच अभी मामला शांत होता नहीं दिख रहा है.

Bihar News: बिहार के मोकामा में एक बार फिर फायरिंग की सूचना सामने आई है. गुरुवार रात को हजमा गांव में फायरिंग हुई है. सोनू-मोनू के मुंशी रहे मुकेश के घर पर फायरिंग की गई है. एक तरफ जहां अनंत सिंह ने सोनू-मोनू गैंग पर मुकेश के साथ मारपीट और उसके घर में ताला लगाने का आरोप लगाया था. वहीं सोनू ने मुकेश पर पैसा गबन करने का आरोप लगाया. जिस मुकेश नाम के शख्स को लेकर अनंत सिंह और सोनू मोनू गैंग के बीच फायरिंग हुई उसी के घर के पास से कारतूस के खोखे बरामद किए गए हैं.
फायरिंग के बाद दहशत में लोग
बर्चस्व की लड़ाई में फंसा मोकामा फायरिंग के बाद से दहशत में हैं. मुकेश के घर पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद एक वीडियो भी सामने आया है. गोलीबारी की घटना को लेकर एक बुजुर्ग ने दावा किया है कि 30-40 राउंड फायरिंग की गई है. थाने में हम फोन करते रहे लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की. बुजुर्ग ने सोनू-मोनू पर फायरिंग का आरोप लगाया है.
पहले हुई फायरिंग को लेकर 3 केस दर्ज
बता दें कि इससे पहले बुधवार को पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में गोलीबारी हुई थी. पूर्व विधायक अनंत सिंह सोनू-मोनू के घर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई. मुकेश नाम के व्यक्ति को लेकर ये फायरिंग हुई थी. एकतरफ जहां नौरंगा गांव में गोलीबारी की जांच पुलिस कर रही है तो अब हजमा गांव में मुकेश के घर पर फायरिंग हुई है.
इससे पहले नौरंगा गांव में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर पुलिस ने तीन अलग-अलग केस दर्ज किए हैं. एक केस पुलिस की तरफ से अनंत सिंह और सोनू मोनू पर किया गया है. दूसरा केस सोनू की मां ने दर्ज कराया है. वहीं तीसरा केस मुकेश की तरफ से कराया गया है.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बिहार दौरे पर, कर्पूरी ठाकुर की जयंती समेत इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

