Bihar News: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई फायरिंग के मामले पर राजनीति शुरू हो गई है. बीते बुधवार को गैंगवार के बाद अब इस पर आरजेडी (RJD) के नेता मृत्युंजय तिवारी ने सरकार को घेरा है. गुरुवार (23 जनवरी) को उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन का राज खत्म हो चुका है और अपराधियों का तांडव शुरू हो चुका है. सरकार पर खड़े हुए सवालों पर पलटवार करते हुए जेडीयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया है.
'कानून का राज पूरी तरह चौपट'
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मोकामा में जिस तरह से अपराधियों ने गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे प्रदेश को दहला दिया उसे कौन सा राज कहेंगे? प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बताएं कि किस राज्य की संज्ञा दी जाए? किस तरह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है वो दिख रहा है. अब बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है.
आरजेडी नेता ने कहा कि जिस तरह से अपराधी बेलगाम हैं, आपराधिक घटनाओं में वुद्धि हो रही है, गैंगवार शुरू हो गया है, बिहार दहल रहा है, जनता इन्हें 2025 में सबक सिखाएगी. इसे प्रगति दिखाया जा रहा है इससे बड़ी दुर्गति और क्या हो सकती है. जिस यात्रा पर मुख्यमंत्री हैं पहले दुर्गति को देख लें फिर प्रगति की बात करें.
'दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी'
जेडीयू नेता अभिषेक झा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. पुलिस घटना की गहन जांच करने में जुटी है. दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
जेडीयू नेता से पूछा गया कि घटना को लेकर सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अनंत सिंह को सरकार का करीबी बताया जा रहा है तो सरकार के लिए चुनौती होगी? इस पर उन्होंने कहा कि हम हर घटना को चुनौतीपूर्ण तरीके से देखते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया है. कभी एकतरफा होकर निर्णय नहीं लिया है न ही किसी को बचाया है न ही किसी को फंसाया है. जिसकी भी गलती होगी उस पर समूचित कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: Anant Singh: अनंत सिंह का सोनू-मोनू के पिता पर बड़ा आरोप, गैंगवार के बाद बरसे 'छोटे सरकार'