पटना: राजधानी पटना के बेऊर जेल में बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) के वार्ड के खुला रहने को लेकर पिछले सप्ताह जमकर मारपीट हुई थी. इस घटना के बाद अनंत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. वहीं, इस घटना को लेकर सोमवार को कोर्ट में पेशी के दौरान अनंत सिंह से मीडिया ने सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा कि इस घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. कुछ नहीं हुआ था. गलत और बेबुनियाद आरोप लगा है. आगे उन्होंने कहा कि इ सब होते रहता है. कोई चिंता नहीं है.
घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं है- अनंत सिंह
अनंत सिंह ने कहा कि एफआईआर दर्ज हुई है. इस संबंध में भी कुछ नहीं जानते हैं. एफआईआर में गलत आरोप लगा है. एफआईआर कौन किया है? इसकी भी जानकारी नहीं है. जेल में घटना को लेकर कोई जानकारी नहीं है. वहीं, आगे के एक्शन पर उन्होंने कहा कि जेल से आए हैं फिर जेल जाएंगे.
ये है पूरा मामला
बता दें कि बेऊर जेल में बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और दूसरे गुट के बीच पिछले सप्ताह जमकर मारपीट हुई थी. इस मारपीट में बीच बचाव करने गए चार कक्षपाल भी घायल हो थे. बताया जाता है कि अनंत सिंह के वार्ड के गेट को खुला छोड़ने और उनकी हत्या की आशंका को लेकर उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और कक्षपालों और सुरक्षाकर्मियों की पिटाई कर दी थी. यह मामला अब तूल पकड़ लिया. इस मामले में कक्षपाल को निलंबित कर दिया गया और जेल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. वहीं, इस मामले में 30 से अधिक कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है तथा 31 कैदियों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें अन्य जेलों में भेजे जाने की कारवाई शुरू हो गई है.