समस्तीपुर: जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र के एक गांव में इंटर की परीक्षा देने पहुंची महिला से दुष्कर्म की घटना (Samastipur News) हुई है. घटना बीते साल 29 दिसंबर रात की बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की है. फिलहाल महिला का इलाज दरभंगा के एक निजी क्लिनिक में जारी है. जहां वह पिछले 15 दिनों से आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रही है. घटना को लेकर पीड़िता की दादी ने थाना में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें सिंघिया थाना क्षेत्र के निमी गांव निवासी कृष्णा पंडित को आरोपित किया है.


पीड़िता की दादी ने बताई घटना


घटना के संबंध में पीड़िता की दादी ने पुलिस को बताया कि उसकी पोती के जन्म के साथ ही उसके सिर पर से मां का साया उठ गया था. इसके बाद उसने ही उसका पालन पोषण किया. एक माह पूर्व ही दादी ने उसकी शादी भी कर्ज लेकर करवाई थी. दादी के अनुसार वह इंटर की परीक्षा देने के लिए मायके आई थी. घर पर बूढ़ी दादी और उसकी पोती ही रहती है. 29 दिसंबर की रात उसकी पोती घर में पढ़ाई कर रही थी. वह मंदिर गई हुई थी. जब लौट कर घर आई तो उसकी पोती बेहोशी की स्थिति में निर्वस्त्र पड़ी हुई थी. पूछने पर उसने बताया कृष्णा ने मेरे साथ मारपीट कर जबरन दुष्कर्म किया है और मामला उजागर होने के डर से जहर पिला दिया है.


15 दिनों तक पीड़िता वेंटिलेटर पर थी


इसके बाद पीड़िता की दादी ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सिंघिया ले गई, जहां से गंभीर हालत में उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल महिला का बयान लेने पहुंची, लेकिन वेंटिलेटर पर पीड़िता के होने की वजह से पुलिस बयान नहीं ले पाई और ना ही उसका मेडिकल कराया जा सका है. वहीं, 15 दिनों के बाद जब वेंटिलेटर से महिला को जब बाहर किया गया तो उसकी मानसिक स्थिति बेहद खराब थी. वह बहकी-बहकी बाते कर रही है. वह किसी को पहचान भी नहीं रही है. 


जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा-पुलिस


इस संबंध में सिंघिया थानाध्यक्ष कृष्णकांत मंडल ने बताया कि मामले को लेकर पीड़िता के दादी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Bihar News: नालंदा में पत्नी बनाना चाह रही थी टीचर, पति करता था मना, हत्या के बाद 8 साल की बेटी ने मामा को बताई वारदात