Bihar Weather Update: बिहार में मॉनसून सक्रिय! 12 जिलों में वज्रपात की चेतावनी, इन तीन शहरों में भारी वर्षा की संभावना
Bihar Weather Today: राजधानी पटना और नालंदा में आज हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है. हालांकि कई जिलों के लिए हीटवेव की भी चेतावनी दी गई है.
Weather News 20 June 2023: बिहार में अब जल्द ही मॉनसून का असर देखने को मिलेगा. राज्य के सभी जिलों में झमाझम बारिश होगी. हालांकि अभी कुछ जिलों को छोड़कर कई जिलों में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आज मंगलवार (20 जून) को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. राजधानी पटना और नालंदा में आज हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है. अररिया, किशनगंज और सुपौल में भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दक्षिण पूर्व और उत्तर पूर्व के 12 जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है. इनमें मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, सुपौल, भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, बांका और जमुई जिले शामिल हैं.
हीटवेव का भी अलर्ट जारी
रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद और अरवल जिले में भीषण गर्मी, भीषण उष्ण लहर के साथ अधिक हीटवेव की चेतावनी दी गई है. वहीं गया, नवादा और जहानाबाद में भी मध्यम उष्ण लहर और हीटवेव की चेतावनी दी गई है. इन जिलों के अलावा बिहार के सभी जिलों में तापमान में हल्की गिरावट तो उत्तर बिहार के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट के साथ हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है.
बीते सोमवार को सबसे अधिक किशनगंज जिले के 58 मिलीमीटर वर्षा हुई है. रविवार शाम से सोमवार शाम तक करीब 30 जिलों में वर्षा हुई है. 15 जिले हीटवेव की चपेट में रहे. राजधानी पटना के तापमान में 0.7 डिग्री की बढ़ोतरी हुई. यहां का तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान किशनगंज में 27 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: सीएम नीतीश विपक्षी एकता में लगे हैं, बिहार कांग्रेस ने 'फाइनल' कर लिया अपना PM उम्मीदवार