पटना: बिहार में बीते 24 घंटे में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के नए 6,286 मामले सामने आए, जबकि 1.35 लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंड़कों के अनुसार 30 अप्रैल को एक दिन में 15,853 संक्रमित मिले थे. वहीं, मंगलवार को सिर्फ 6,286 संक्रमित मिले. कोरोना संक्रमण के बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 64,698 है.


पटना जिले में मिले सिर्फ 924 संक्रमित


मंगलवार की शाम चार बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 1,35,130 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है. अबतक कोरोना से बिहार में 5,95,377 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पटना जिले में 924 संक्रमित मिले. पटना के साथ बेगूसराय, गया, भागलपुर के अलावा कुछ अन्य जिलों में केस कम हुए हैं. बेगूसराय से मंगलवार को 273, भागलपुर से 111, औरंगाबाद से 129, गोपालगंज से 424 संक्रमित मिले हैं. मुजफ्फरपुर से 211 और दरभंगा में 108 मरीज मिले हैं.






बिहार में रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 89.65


वहीं, अरवल 87, जमुई 60, जहानाबाद 27, कैमूर 51, भोजपुर 31, बक्सर 29, लखीसराय 87, रोहतास 50 की संख्या के साथ सौ से नीचे केस वाले जिले बन गए हैं. वहीं, बीते कुछ दिनों से लगातार हर दिन 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को पराजित कर रहे हैं, जिस वजह से रिकवरी रेट बढ़कर 89.65 हो गया है. माना जा रहा कि कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों में लॉकडाउन की वजह से कमी आई है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः अररिया के रानीगंज में बमबाजी और फायरिंग, जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष; बाल-बाल बचे सरपंच


पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने लालू परिवार को बताया 'ट्वीट फैमिली', कहा- आपदाकाल में दुबक कर बैठे हैं सभी