पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में बिहार प्रदेश जेडीयू के सवर्ण प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित मिलन समारोह में बिहार के अलग-अलग जिलों के 500 से अधिक युवाओं को जेडीयू की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर जेडीयू नेता ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा समेत पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद रहे.


इस मौके पर सभी नेताओं का जेडीयू परिवार में स्वागत करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि जेडीयू सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में जाति और धर्म के नाम पर कोई तनाव नहीं रहा. उन्होंने बिहार में तनावरहित विकास का मॉडल दिया. न्याय के साथ विकास और समावेशी विकास की केवल उन्होंने बात ही नहीं की बल्कि उसे संभव करके भी दिखाया.


आरसीपी सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि सवर्ण प्रकोष्ठ को गांव-गांव तक, बूथ-बूथ तक पहुंचाएं और लोगों से कहें कि जेडीयू आपकी पार्टी है. साथ ही लोगों से बात करके, उनकी समस्याओं को जानने की भी कोशिश करें. इस दौरान ललन सिंह ने कहा कि ये पहली बार हुआ है कि किसी पार्टी ने सवर्ण प्रकोष्ठ का गठन किया हो. उन्होंने इसके लिए पार्टी नेताओं को बधाई दी.


उन्होंने कहा कि इस प्रकोष्ठ से ज्यादा से ज्यादा नौजवान साथियों को जोड़ें क्योंकि वे सबसे ज्यादा दिग्भ्रमित हैं. उन्होंने होश संभालते ही विकसित बिहार को देखा. 2005 से पहले की स्थिति कितनी भयावह थी, उन्हें पता ही नहीं. बिजली, सड़क, पानी के लिए लोग तरसा करते थे, अपहरण का उद्योग चल रहा था, फिरौती की रकम कहां तय होती थी ये किसी से छिपा नहीं. सवर्ण प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी है कि गांव-गांव घूमकर नौजवानों को 2005 से पहले और उसके बाद का अंतर बताएं.


वहीं, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने जेडीयू परिवार के सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि वे नीतीश कुमार के विकास कार्यों और उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं. उन्हें संगठन का भरपूर सहयोग मिलेगा. उन्होंने कहा कि जेडीयू का हर कार्यकर्ता नीतीश कुमार के विचारों का वाहक है और हमारे हर कार्य में इसकी झलक मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो कोई भी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं रह जाएगा.