बिहार: स्वास्थ्यकर्मियों पर कोरोना का कहर, एम्स समेत 6 अस्पतालों के सैकड़ों डॉक्टर संक्रमित
बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. राजधानी पटना के एम्स सहित 6 प्रमुख अस्पतालों में 750 से अधिक डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं, पीएमसीएच के 125 डॉक्टर्स, नर्स और अन्य कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
पटना. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में प्रदेश की राजधानी पटना स्थित एम्स सहित छह प्रमुख अस्पतालों के 750 से अधिक डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. पटना एम्स के अधीक्षक डाक्टर चंद्रमणि सिंह ने बताया कि कोरोना की इस दूसरी लहर में उनके अस्पताल में अबतक 384 डॉक्टर्स, नर्स और अन्य कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं और वर्तमान में 220 डॉक्टर्स, नर्स और अन्य कर्मचारी संक्रमित हैं.
पटना मेडिकल कालेज अस्पताल (पीएमसीएच) के 125 डॉक्टर्स, नर्स और अन्य कर्मचारी कोरोना की इस दूसरी लहर में अबतक संक्रमित हो चुके हैं, पीएमसीएच के अधीक्षक इंदू शेखर ठाकुर ने बताया कि उनके अस्पताल के संक्रमित डॉक्टर्स, नर्स और अन्य कर्मचारियों के लिए अलग से बेड की व्यवस्था की गयी है. पटना शहर स्थित कोविड निर्दिष्ट नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) के करीब 100 डॉक्टर्स, नर्स और अन्य कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं. एनएमसीएच के नोडल अधिकारी डाक्टर मुकुल कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि उनके अस्पताल में करीब 100 डॉक्टर्स, नर्स और अन्य कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं.
बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पटना में कोरोना के 2919, औरंगाबाद में 560, बेगूसराय में 587, भागलपुर में 526, गया में 861, मोतिहारी में 260, जहानाबाद में 136, कटिहार में 249, खगड़िया में 200, मुजफ्फरपुर में 425, मधेपुरा में 146, कैमूर में 87, नवादा में 268, नालंदा में 225, पूर्णिया में 218, सीतामढ़ी में 263, सुपौल में 191, वैशाली में 311 और पश्चिमी चंपारण में 511 नए मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली में 24 घंटे में आए कोरोना के 26,169 नए मामले, एक दिन में रिकॉर्ड 306 मरीजों की मौत
पुजारी को नहीं मिला बेड, असदुद्दीन ओवैसी ने की मदद, AIMIM द्वारा संचालित अस्पताल में करवाया भर्ती