आराः पिरो बाजार की सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, धू-धू कर जल गईं 50 से ज्यादा दुकानें
मौके पर फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया. इधर, फायर बिग्रेड की गाड़ी में पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण आग नहीं बुझ सकी. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. बाद में दूसरी फायर बिग्रेड की गाड़ी आई जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
![आराः पिरो बाजार की सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, धू-धू कर जल गईं 50 से ज्यादा दुकानें more than fifty shops burnt in piro vegetable market of arrah bihar ann आराः पिरो बाजार की सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, धू-धू कर जल गईं 50 से ज्यादा दुकानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/29/d4ddcb9c24a16b88481dd8ffbf33264c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आराः भोजपुर जिले के पिरो थाना के पिरो बाजार स्थित सब्जी मंडी में बुधवार की रात लगभग 11 बजे के आसपास भीषण आग लग गई. अगलगी में लाखों की संपत्ति और सब्जी जल गई. बुधवार की रात सब्जी मंडी के सारे दुकानदार जब दुकान बंद कर घर चले गए थे उसके बाद यह हादसा हुआ. अगलगी की घटना कैसे हुई इसका पता नहीं चला है.
किसी तरह आग पर पाया जा सका काबू
इस भीषण अगलगी में लाखों के नुकसान होने की बात कही जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय दुकानदारों ने फायर बिग्रेड को अगलगी की सूचना दी. मौके पर फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया. इधर, फायर बिग्रेड की गाड़ी में पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण आग नहीं बुझ सका. इसके बाद हंगामा शुरू हो गया. बाद में दूसरी फायर बिग्रेड की गाड़ी आई जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
सब्जी मंडी के पास में ही था पेट्रोल पंप
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी. बताया जाता है कि सब्जी मंडी के ठीक बगल में पेट्रोल पंप है. गनीमत रही कि आग की लपटें पेट्रोल पंप तक नही पहुंची वरना और भयानक हादसा हो सकता था. बाद में फायर बिग्रेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया. अगलगी से सब्जी मंडी की 50 से ज्यादा दुकानें जल गई हैं. स्थानीय लोगो ने दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग की है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः हाईकोर्ट की जांच में ‘फंसी' सरकार, कमेटी ने अदालत से कहा- अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)