Samastipur News: समस्तीपुर में बुधवार की दोपहर ऑटो व कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में मां बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग जख्मी हो गए. जख्मी लोगों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया.


मृतक की पहचान दलसिंहसराय थाना के मधेपुर वार्ड संख्या दस निवासी मनोज प्रसाद की पत्नी गीता देवी (45 वर्ष), उनकी पुत्री कंचन कुमारी (22 वर्ष), विभूतिपुर थाना क्षेत्र के समर्थ कल्याणपुर निवासी चंदशेखर पासवान के पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं, घायलों में दरभंगा के लहेरियासराय निवासी सतीश चंद्र झा के पुत्र सूर्य मोहन नारायण झा (45 वर्ष), विभूतिपुर थाना क्षेत्र के समरथा निवासी कपिल पासवान के पुत्र सुरेंद्र पासवान (40 वर्ष), दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसढ़िया निवासी सुद्दीन राय के पुत्र राजन कुमार (24 वर्ष), विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफ़ापुर निवासी टुनटुन पासवान के पुत्र राजकुमार पासवान (25 वर्ष) शामिल है.


पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल


घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के जनकपुर ब्रह्म स्थान के समीप की है. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति हो गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पहुंची डायल 112 की टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बेगूसराय से समस्तीपुर की ओर जा रही कार ने ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर सामने से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. 


टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सवार दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, इलाज के दौरान एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस के अधिकारी एसआई लक्ष्मीकान्त झा जांच पड़ताल में जुटे थे. इधर, घटना से गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 28 को बांस बल्ला लगाते हुए सड़क जाम कर दिया. जाम की वजह से दोनों तरफ छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं. 


पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया


बताया जा रहा है कि कार सवार सूर्य मोहन नारायण झा अपने एक साथी के साथ कलकत्ता से घर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा ऑटो में टक्कर हो गई. वहीं, ऑटो सवार जख्मी ने बताया वह मुसरीघरारी से सवारी लेकर दलसिंहराय लौट रहा था. इसी दौरान कार ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'जिस पार्टी के साथ एक बार वह काम...', प्रशांत किशोर की राजनीतिक कुशलता पर JDU ने उठाए सवाल