Arrah News: आरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मां ने बेटे को पटक-पटककर मार डाला, पति से हो गया था झगड़ा
Bihar News: आरा में घरेलू झगड़े के चलते एक महिला ने अपने 2 माह के बेटे को जमीन पर पटका, जिससे उसकी मौत हो गई. ट्रेन में झगड़े के बाद आरा स्टेशन पर झगड़ा बढ़ा और महिला ने बच्चे को पटक दिया.
![Arrah News: आरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मां ने बेटे को पटक-पटककर मार डाला, पति से हो गया था झगड़ा Mother beat her son to death on platform of Arrah station Bihar Arrah News: आरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मां ने बेटे को पटक-पटककर मार डाला, पति से हो गया था झगड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/17/437bf6147e936b894dee807d2057044b1731852129143624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arrah News: आरा में आपसी झगड़े में मां ने मासूम बेटे को पटक-पटककर मार डाला. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 2 माह का बच्चा अपनी मां और पिता के साथ दिल्ली से आरा के कोईलवर आ रहा था. इस बीच रास्ते में पति-पत्नी में घरेलू विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. रविवार को जब ट्रेन आरा पहुंची तो उन्होंने फिर से झगड़ा शुरू कर दिया जिसके बाद पत्नी ने अपने बेटे को जमीन पर पटक दिया. बच्चे को इलाज के लिए एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मृत बच्चे के परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराए घर लेकर चले गए.
दिल्ली से परिवार आ रहा था आरा
मृत बच्चे की पहचान दिल्ली के पंजाबी बाग जिला के नागलोई थाना क्षेत्र के निहाल विहार निवासी रविनेश कुमार के ढाई माह के पुत्र के रूप में हुई है. वहीं, मृत बच्चे के पिता रविनेश कुमार ने बताया कि करीब 15 दिनों से उसकी पत्नी जूही देवी की दिमागी हालत ठीक नहीं चल रही थी जिसके कारण वह बराबर झगड़ा करती थी. शनिवार को वह अपनी पत्नी जूही देवी एवं दोनों बच्चों के साथ ट्रेन से अपने ससुराल कोईलवर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव आ रहा था. तभी ट्रेन में ही बीच रास्ते में उसकी पत्नी से विवाद हो गया. पत्नी हाथापाई करने लगी.
रविवार की दोपहर जब वे लोग आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन से उतरे तो फिर झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान उसकी पत्नी ने उसके ढाई माह के बेटे को उठाकर प्लेटफार्म पर पटक दिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई.
मृत बच्चे की मां ने क्या कहा?
वहीं, मृत बच्चे की मां जूही देवी ने बताया कि जब वह गर्भवती थी तो उसके ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया और कहा कि तुम किराए के घर पर रहो. उसका इलाज भी नहीं कराया गया. जिसको लेकर वह उस समय अपने मायके दौलतपुर गांव चली आई थी. प्रसव हो जाने के बाद वह वापस दिल्ली चली गई थी. शनिवार को वह अपने पति रविनेश कुमार एवं दोनों बच्चों के साथ ट्रेन से अपने मायके दौलतपुर आ रही थी. उसी दौरान पति से झगड़ा हो गया. तभी उसके बच्चे की तबीयत खराब हो गई तो वह आरा स्टेशन उतरी और बच्चे को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आई. उसने बताया कि पैर फिसल जाने के कारण वह गिर गई। जिसके कारण उसके बच्चे को चोटें लग गईं.
उधर, आरा शहर के वार्ड नंबर आठ के वार्ड पार्षद सम्राट सक्सेना ने बताया आधा घंटा पहले हम लोगों ने देखा कि दोनों पति-पत्नी आपस में झगड़ा कर रहे थे. झगड़े के बीच में ही महिला ने अपने ढाई माह के बेटे को गोद में उठाकर जमीन पर पटक दिया. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढे़ं: Pushpa 2 Trailer: पटना में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक झलक को लेकर फैंस हुए बेकाबू, पुलिस ने भांजी लाठी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)