Prostitution In Gaya: बिहार के गया से मां बेटी के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी ही सगी नाबालिग बेटी को जबरन देह व्यापार करने के लिए मजबूर कर दिया. किशोरी के मना करने पर उसकी पिटाई भी की जाती थी. यह मामला तब उजागर हुआ, जब पीड़ित नाबालिग फरियाद लेकर कोर्ट पहुंची और बताया कि थाने में भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई. 


पिता की मौत के बाद बेटी पर मां का सितम 


पीड़ित नाबालिग ने शनिवार को बताया कि उसके पिता की मौत कुछ महीने पहले हो गई थी, जिसके बाद खुद उसकी सगी मां जबरन देह व्यापार के लिए मजबूर करने लगी. इसका विरोध और मना करने पर घर में रस्सी से बांध कर पिटाई किया करती थी. कई बार उसे नशे की सुई और दवा दे देती थी. इससे परेशान होकर वह किसी तरह भाग कर गांव के ही एक महिला के पास जा पहुंची और उसे पूरी घटना के बारे में बताया.


इसके बाद महिला ने नाबालिग को लेकर बुनियादगंज थाना में इसकी शिकायत का आवेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद वो वह गया कोर्ट पहुंची, जहां कंप्लेंट केस दर्ज कराया है. लड़की ने बताया कि अपनी मां और गांव के ही 3 व्यक्तियों के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया गया है. वह 8वीं कक्षा की छात्रा है. स्कूल की पढ़ाई बंद करवाकर जबरन देह व्यापार का कार्य करवाती है. 


कोर्ट में कंप्लेंट केस दर्ज कराया गया


पीड़िता का कहना है कि उसकी मां और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. वहीं गया कोर्ट के अधिवक्ता रौशन कुमार ने बताया कि पीड़िता की जानकारी के बाद गया एसएसपी, आईजी, डीजीपी को डाक के माध्यम से पत्र भेजा गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होते देख कोर्ट में कंप्लेंट केस दर्ज कराया गया है. 


ये भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, RJD के इस बड़े नेता ने थामा नीतीश की पार्टी का दामन, PK समर्थक भी JDU के साथ