Bihar News: बांका में पत्नी को मोबाइल गिफ्ट करना पति को पड़ा महंगा, तीन बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार
Banka News: मामला अमरपुर थाना क्षेत्र का है. पीड़ित पति ने बताया कि जानकारी मिली कि उसकी पत्नी गांव के ही एक लड़के के साथ फरार हो गई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार (Banka News) हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार महिला के पति नेपाल में मजदूरी करता है. कुछ दिनों पूर्व जब वह घर आया था तो अपनी पत्नी को 20 हजार रुपए के नए फोन खरीद कर दिया था. वहीं, पति जब अपने काम पर वापस नेपाल लौट गया तो करीब एक सप्ताह के बाद महिला अपने प्रेमी संग फरार हो गई. इस मामले की पूरे क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है. वहीं, इस मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
'मेरे नंबर को उसने ब्लॉक कर दिया'
इस संबंध में पीड़ित पति ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं. नेपाल पहुंचने के बाद वह अपनी पत्नी को लगातार फोन कर रहा था तो मेरे नंबर को उसने ब्लॉक कर दिया. वहीं, कुछ दिनों के बाद फिर जब फोन लगाया तो उसका मोबाइल बंद आने लगा. इसके बाद जब उसने अपने किसी पड़ोसी को फोन कर जानकारी ली तो पता चला कि उसकी पत्नी गांव के ही एक लड़के के साथ फरार हो गई है. पत्नी के फरार होने की सूचना के बाद पीड़ित पति सारा काम-धाम छोड़कर वापस अपने घर आ गया.
पीड़ित पति ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
इधर पीड़ित की मां ने बताया कि मेरे बेटे की शादी को करीब 10 साल हो गए हैं. काफी समय से मेरी बहू फोन पर किसी लड़के से बात करती रहती थी. इसको लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ था, जिसके कारण वह अलग रहने लगी थी.वहीं, पीड़ित पति ने अमरपुर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले को लेकर अमरपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिली है, पुलिस छानबीन कर रही है. छानबीन के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा.