केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां का निधन, कल पटना में होगा अंतिम संस्कार
मां की मृत्यु के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा कि माता जी मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा का स्रोत थीं और उनका आशीर्वाद मेरी सफलता की कुंजी है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
पटना: पटनासाहिब सांसद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां का गुरुवार की रात निधन हो गया. लम्बे समय से बीमार चल रहीं विमला देवी ने पटना के पारस अस्पताल में अंतिम सांस ली. रविशंकर प्रसाद ने ये दुखद जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. मिली जानकारी अनुसार विमला देवी के पार्थिव शरीर को शुक्रवार की सुबह राजधानी पटना के बोरिंग रोड के नागेश्वर कॉलोनी स्थित केंद्रीय मंत्री के आवास पर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया है, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं का भीड़ जुटी हुई है. बता दें कि केंद्रीय मंत्री की मां का अंतिम संस्कार कल 26 दिसंबर को 11 बजे दीघा घाट पटना में सम्पन्न होगा.
लंबे समय से चल रही थीं बीमार
बताया जा रहा है कि रविशंकर की मां विमला देवी को पिछले दो महीने से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते पहले दिल्ली में इलाज के बाद उनका पटना स्थित आवास पर ही एक मिनी आईसीयू बनाकर इलाज चल रहा था. लेकिन बीते दिनों तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कल रात उनकी मौत हो गई.
रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर लिखी ये बातमां की मृत्यु के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा कि माता जी मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा का स्रोत थीं और उनका आशीर्वाद मेरी सफलता की कुंजी है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. पटना प्रवास के दौरान माता जी को महान नेताओं जैसे अटल जी, दीनदयाल जी और नाना जी देशमुख के सत्कार का सौभाग्य मिला.
सीएम नीतीश ने व्यक्त की शोक संवेदना
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की माता विमला प्रसाद के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि विमला प्रसाद एक मिलनसार सामाजिक महिला थीं. उनके निधन से सामाजिक क्षेत्र को अपूर्णीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी है.
यह भी पढ़ें -
सृजन घोटाला: 100 करोड़ के गबन मामले में तीन बैंकों के कर्मियों पर FIR दर्ज भू-माफियाओं ने रंगदारी नहीं देने पर जमीन मालिकों पर किया हमला, मारपीट कर तोड़ी हाथ और नाक