Motihari News: शादी की खुशियां मातम में बदलीं, मोतिहारी में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से 10 साल के बच्चे की मौत
Motihari Harsh Firing: मामला पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल के सिसहनी गांव का है. दूल्हा बारात लेकर दरवाजे पर पहुंचा, तभी किसी ने खुशी में हर्ष फायरिंग शुरू कर दी.
![Motihari News: शादी की खुशियां मातम में बदलीं, मोतिहारी में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से 10 साल के बच्चे की मौत Motihari 10 Year old Boy Died after being shot in harsh firing Motihari Bihar Crime Motihari News: शादी की खुशियां मातम में बदलीं, मोतिहारी में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से 10 साल के बच्चे की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/21/ddbd2ef0676ad557e3de962bd953f8db1700528584868169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: बिहार में हर्ष फायरिंग रोकने के लिए भले पुलिस मुख्यालय द्वारा कई निर्देश जारी किए जा रहे हों, लेकिन इसे रोकने में पुलिस को अब तक कामयाबी नहीं मिल पाई है. शादी समारोह समेत कई बार खुशियों के मौकों पर हर्ष फायरिंग में जान तक चली जाती है लेकिन लोग संभलने के लिए तैयारी नहीं हैं. ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल के सिसहनी गांव का है. यहां बुधवार (13 दिसंबर) की रात हर्ष फायरिंग (Harsh Firing) में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं.
सिसहनी गांव में थी अखिलेश पासवान के यहां शादी
इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार (14 दिसंबर) को बताया कि बुधवार (13 दिसंबर) की रात सिसहनी गांव में अखिलेश पासवान की बेटी की शादी थी. शादी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. जब दूल्हा बारात लेकर दरवाजे पर पहुंचा, तभी किसी ने खुशी में हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. इसी में यह घटना हुई है.
सिसहनी गांव का ही रहने वाला था 10 साल का बच्चा
बताया जाता है कि इसी दौरान वहीं खड़े गोविंद कुमार (10) को गोली लग गई, इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक सिसहनी गांव का ही रहने वाला बताया जाता है. उधर घटना के बाद पीड़ित परिवार के यहां कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
शव को छुपाया गया, पुलिस कर रही जांच
इधर, पकड़ीदयाल के पुलिस उपाधीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि शव को कहीं छिपा दिया गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Khagaria Murder: खगड़िया में चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या, शराब माफिया ने ले ली जान? बेटे का बड़ा आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)