(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Motihari Ammonia Gas Leak: कोल्ड स्टोर से अमोनिया गैस का रिसाव, मोतिहारी में कई लोग बेहोश, मची अफरातफरी
Motihari News: घटना के बाद कोल्ड स्टोर के इंजीनियर को बुलाया गया. पाइप से अमोनिया गैस के रिसाव को बंद किया गया. इसके बाद जाकर धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हुआ.
मोतिहारी: छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर स्थित कोल्ड स्टोर से अमोनिया गैस लीक होने के बाद गुरुवार की रात अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि अचानक कोल्ड स्टोर में गैस किट फटने से यह घटना हुई है. घटना के बाद मोहल्ले के लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर भागने लगे. इस दौरान गैस से कुछ लोग बेहोश भी हो गए. एंबुलेंस मंगाकर बेहोश हुए लोगों को अस्पताल भेजा गया. इन सबकी स्थिति ठीक है.
मजदूरों ने सुनी बम के जैसी आवाज
इधर सूचना के बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. साथ में कोल्ड स्टोर के इंजीनियर को बुलाया गया. पाइप से हो रहे रिसाव को बंद किया गया. इसके बाद जाकर धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हुआ. एक मजदूर ने बताया कि पाइप फटने से बम जैसी आवाज सुनाई पड़ी. इसके बाद गैस के रिसाव और दुर्गंध से मजदूर भाग गए. इसके बाद गैस आसपास के इलाकों में फैलने लगा.
जान बचाकर कचहरी की ओर भागे लोग
मोहल्ले में जब गैस रिसाव का अहसास लोगों को हुआ तो वे घरों से बाहर निकले. इसके बाद अपना घर छोड़कर खुले मैदान के साथ घर से कचहरी चौक की ओर चले गए. इसके बाद मोतिहारी सदर अंचलाधिकारी पिंटू कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही छतौनी और मुफस्सिल थाने की पुलिस भी पहुंची. सूचना देकर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां बुलाईं. इसके बाद भी सफलता नहीं मिली. इसके बाद कोल्ड स्टोर के मैनेजर मुन्ना आलम और कर्मी विद्या यादव ने हिम्मत दिखाई. कोल्ड स्टोर के अंदर घुसकर लीक पाइप को बंद किया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.
मौके पर पहुंचे मोतिहारी सदर अंचलाधिकारी पिंटू कुमार ने बताया कि बरियापुर स्थित कोल्ड स्टोर में गैस लीक से घटना हुई है. दो घंटे के इस पर काबू पा लिया गया. स्थिति अब सामान्य हो गई है.