मोतिहारी में पुलिस पर हमला, सिर फोड़ा, हाथ में पिस्टल लेकर खड़ा रहा दारोगा, क्या है मामला?
Motihari News: यह घटना पहाड़पुर थाने क्षेत्र के सरेया लिपनी गांव की है. मामला दो दिन पहले यानी 30 अक्टूबर का है. पुलिस पर हमले के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.
![मोतिहारी में पुलिस पर हमला, सिर फोड़ा, हाथ में पिस्टल लेकर खड़ा रहा दारोगा, क्या है मामला? Motihari Attack on Bihar Police While Team Went to Catch Accused of Kidnapping Case in Love Affair ANN मोतिहारी में पुलिस पर हमला, सिर फोड़ा, हाथ में पिस्टल लेकर खड़ा रहा दारोगा, क्या है मामला?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/01/daf8e9679ffe93170cdf7f2d6dfd4b121730450962209169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Motihari News: बिहार के मोतिहारी में आरोपित को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में पहाड़पुर थाने में पदस्थापित दारोगा सोनू कुमार का सिर फूट गया. होमगार्ड जवान मुन्ना पासवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को पहाड़पुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. यह घटना दो दिन पहले (30 अक्टूबर) की है. हमले का वीडियो आज (01 नवंबर) सामने आया है.
क्या है मामला?
यह घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरेया लिपनी गांव की है. गांव के शंभू भगत के बेटे को पुलिस बुधवार को गिरफ्तार करने के लिए गई थी. उस पर लड़की के अपहरण का मामला दर्ज था. पुलिस पहुंची तो युवक के परिजनों और पड़ोसियों ने मिलकर हमला कर दिया. गाड़ी से खींच कर पुलिस की पिटाई की गई. दारोगा ने पिस्टल निकालकर लोगों को डराने की कोशिश लेकिन चोट लगने से सिर फट गया.
बताया जाता है कि दो लड़कियों के अपहरण का मामला पहाड़पुर थाने में दर्ज किया गया है. इसमें से एक लड़की को बेतिया से बरामद कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस आरोपित युवक की गिरफ्तारी को लेकर गांव पहुंची थी.
फरार आरोपितों को 24 घंटे में सरेंडर करने का निर्देश
शुक्रवार (01 नवंबर) को पत्रकारों से बात करते हुए मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि मामला दो दिन पहले का है. पुलिस पर हमले को लेकर एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. कुल सात अभियुक्त हैं. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए अरेराज के एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. इन सभी आरोपितों को चेतावनी दी जाती है कि अगले 24 घंटे में कोर्ट में आत्मसमर्पण करें नहीं तो कोर्ट से आदेश लेकर इन सबके घर की कुर्की की जाएगी.
थाना प्रभारी से भी किया गया शोकॉज
एसपी ने बताया कि एक युवती के अपहरण का मामला था. एक युवक वांछित था जिसे पुलिस गिरफ्तार करने के लिए गई थी. लड़के के जो घर वाले हैं उन्होंने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया था. पहाड़पुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार से भी शोकॉज किया गया है. क्योंकि 24 घंटे में सारी गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया था. 48 घंटे हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार में दिवाली पर हादसा: नालंदा में पटाखे की दुकान में लगी आग, मोतिहारी में इलेक्ट्रॉनिक शॉप जला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)