Motihari News: बिहार के मोतिहारी में महात्मा गांधी की प्रतिमा मिली क्षतिग्रस्त, DM बोले- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
बिहार के मोतीहारी के चरखा पार्क में महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाई गई है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और एक आरोपी की भी पहचान कर ली है.
Bihar News: चंपारण सत्याग्रह (Champaran Satyagraha) के शताब्दी समारोह के दौरान चरखा पार्क (Charkha Park) के अंदर स्थापित महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की एक आदमकद प्रतिमा सोमवार सुबह पूर्वी चंपारण जिले (East Champaran District) के मोतिहारी (Motihari) में क्षतिग्रस्त पाई गई. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
इस मामले का पता तब चला जब कुछ स्थानीय लोगों ने मूर्ति को उखाड़ कर पार्क के अंदर कुछ मीटर दूर फेंक दिया. बता दें मोतिहारी, राजधानी पटना से लगभग 185 किमी उत्तर में पूर्वी चंपारण जिले का मुख्यालय है.
एक आरोपी की हुई पहचान
वहीं पुलिस के अनुसार, चरखा पार्क में महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह की शताब्दी को चिह्नित करने के लिए स्थापित की गई प्रतिमा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त पाई गई है. पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ कुमार आशीष ने कहा, “हमने पहले ही इस कृत्य में शामिल एक व्यक्ति की पहचान कर ली है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.”उन्होंने कहा, "मामले में आगे की जांच जारी है." पुलिस ने आईपीसी की धारा 295 और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. इधर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा की है.
जल्द महात्मा गांधी की नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी
वहीं जिला प्रशासन ने संबंधित एजेंसी को महात्मा गांधी की प्रतिमा का जीर्णोद्धार कराने का निर्देश दिया है.पूर्वी चंपारण के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) शिरसत कपिल अशोक ने कहा, “शीघ्र ही एक नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी.” उन्होंने ये भी कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें