मोतिहारी: व्यवहार न्यायालय मोतिहारी (Civil Court Motihari) में एडीजे-6 के पेशकार प्रशांत कुमार सिंह उर्फ बजरंगी सिंह की पत्नी साक्षी देवी के सिर में गोली लगने से मौत हो गई है. घटना बुधवारी रात की है. नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार वार्ड नंबर-36 स्थित घर में पेशकार प्रशांत कुमार सिंह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था. घटना के बाद महिला का पति फरार हो गया है. अभी यह पता नहीं चल सका है कि ये हत्या है या आत्महत्या. पुलिस छानबीन में जुटी है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इधर, साक्षी की मौत के बाद आसपास के लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि घटना कैसे और क्यों हुई है. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता, सदर मोतिहारी और छतौनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने साक्षी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- Siwan News: सीवान के 3 कुख्यातों पर 50-50 हजार के इनाम की घोषणा, नाम है- गोलू, आफताब और राहुल सिंह
बताया जाता है कि गोली लगने के बाद प्रशांत कुमार सिंह उर्फ बजरंगी सिंह अपनी जख्मी पत्नी साक्षी को लेकर इलाज कराने के लिए निजी नर्सिंग होम पहुंचा. इलाज के दौरान डॉक्टर ने साक्षी को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद बजरंगी फरार हो गया. माना जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच विवाद को लेकर भी यह घटना हो सकती है.
क्या कहते हैं सदर डीएसपी?
इस घटना को लेकर मोतिहारी सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि महिला व्यवहार न्यायालय के पेशकार की पत्नी थी. उसके सिर में गोली लगी थी. निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. घटना के बाद अभी तक कोई परिजन सामने नहीं आया है. आसपास के लोग कई तरह की बात कर रहे हैं, लेकिन जांच के बाद ही यह मामला स्पष्ट हो पाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: नालंदा से गाड़ी लेकर पटना गया था चालक, लौटने के दौरान रास्ते में हो गई हत्या, लूट ले गए बोलेरो