मोतिहारी: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी सामान एक छत के नीचे उपलब्ध हो, इसके लिए डाक विभाग ने डाकघरों में कोरोना शॉप शुरू किया है. जहां मास्क, सैनिटाइजर, हैंड वॉश, काढ़ा, रुमाल और गमछों की उचित दर पर बिक्री होगी. इस शॉप के जरिये डाक विभाग गांव-गांव तक मास्क, सैनिटाइजर, हैंड वॉश, काढ़ा, रुमाल और गमछा उपलब्ध कराएगा.
इस बात की जानकारी देते हुए डाक अधीक्षक एसएन यादव ने बताया कि कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना आज संपूर्ण विश्व के लिए अत्यंत चिंता का विषय बन चुका है. विश्व के सभी देश महामारी से निपटने के लिए एकजुट हो चुके हैं. लेकिन अभी तक कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म करने का ना तो कोई टीका मिला है और ना ही दवाई बन पाई है.
उन्होंने कहा, " कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हैंड वॉश और हैंड सैनिटाइजर दैनिक जरूरत की चीजों में शामिल हो चुका है. इस महामारी से निपटने और इस को हराने के लिए बिहार डाक परिमंडल लगातार प्रयासरत रही है. वर्तमान में राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब डाक विभाग कोरोना से बचाव के लिए सभी जरूरी सामान एक छत के नीचे उपलब्ध कराएगी.
उन्होंने बताया कि डाक विभाग तीन लेयर फीता वाला मास्क 35 रुपये, 3 लेयर एलास्टिक मास्क 40 रुपये, 3 लेयर प्रीमियम मास्क 90 रुपये, 3 लेयर सिल्क मास्क 250 रुपये, कॉटन वाशेबल मास्क 25 रुपये, गमछा 250 रुपये, रुमाल 45 रुपये, आयुर्वेद उकालो 299 रुपये, हैंड वॉश 250 रुपए सहित अन्य सामान उचित मूल्य पर ग्राहकों को उपलब्ध कराएगी.