Motihari Crime: मोतिहारी में कोचिंग संचालक ने छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, मना करने पर अश्लील फोटो कर दिया वायरल
Bihar News: मामला कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र का है. एक कोचिंग संचालक काफी समय से आपत्तिजनक फोटो से एक छात्रा को ब्लैकमेल करता रहा. वहीं, अब इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गई है.
मोतिहारी: जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग संचालक ने छात्रा को नोट्स देने के बहाने उसे रोककर उसके साथ दुष्कर्म (Molestation) की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद कोचिंग संचालक ने वीडियो बना कर ब्लैकमेल करता रहा. लड़की ने जब बात मानने स मना कर दी तो 21 मार्च को कोचिंग संचालक ने अश्लील फोटो को वायरल कर दिया. इसके साथ ही उसकी शादी नहीं होने की धमकी भी दी. वहीं, इस मामले में अब प्राथमिकी दर्ज हो गई है. कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बुधवार को बताया कि इस मामले में लिखित शिकायत मिली है. पुलिस जांच में जुट गई है.
कोचिंग में कम्प्यूटर प्रशिक्षण लेने जाती थी पीड़िता
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती और कोचिंग संचालक कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले हैं. पीड़ित युवती स्नातक की छात्रा है. पीड़ित युवती ने कोचिंग में कम्प्यूटर का प्रशिक्षण लेने के लिए दाखिला लिया था. इस बीच युवती को कोचिंग संचालक सह शिक्षक ने नोट्स देने की बहाने उसे रोक लिया. अन्य बच्चे कोचिंग से चले गए, उसके बाद शिक्षक ने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
कर रहा था ब्लैकमेल
वहीं, इस दौरान शिक्षक ने आपत्तिजनक फोटो मोबाइल में कैद कर लिया. कुछ दिनों तक युवती को शिक्षक ब्लैकमेल कर यौन शोषण करता रहा. इससे परेशान होकर युवती ने कोचिंग जाना छोड़ दिया तो कोचिंग संचालक ने युवती के घर पर कॉल कर उसे बुलाया लेकिन युवती ने जाने से मना कर दिया. इसके बाद कोचिंग संचालक ने पीड़ित युवती के परिवार वालों के मोबइल पर आपत्तिजनक फोटो भेज दिया और आपत्तिजनक फोटो को वायरल कर दिया.
कोचिंग संचालक गिरफ्तार
वहीं, इस मामले में कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष रमन कुमार जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के एक पीड़ित युवती ने कोचिंग संचालक पर यौन शोषण और आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है. लिखित में शिकायत की गई है. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'मेरी शुरू से आदत है...', राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द किए जाने पर बोले CM नीतीश