मोतिहारी: जिले के अरेराज में बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों की लूट की घटना (Robbery in Motihari) को अंजाम दिया है. बदमाशों ने शुक्रवार दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर दो लाख 30 हजार रुपये की लूटकर फरार हो गए. घटना एक बैंक के सीएसपी सेंटर (CSP Center) से हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का महौल हो गया है.
ग्राहक की भेष में लूट की घटना
मामला जिले के अरेराज थाना अंर्तगत महाबली चौक के पास का है. इस घटना को लेकर सीएसपी संचालक जिशु कुमार ने बताया कि बदमाश ग्राहक के भेष में आए और मौका देखकर पिस्टल के बल पर काउंटर में रखे रुपये निकल कर फरार हो गए. भागते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए लोगों ने पीछा किया, लेकिन बदमाश हथियार लहराते हुए बिनवलिया गांव की ओर भाग गए. घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ में जुट गई.
ज्वेलरी चोरी दुकान में हुई थी चोरी
वहीं, पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना के पास चोरों ने गुरुवार रात को एक ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना का अंजाम दिया है. दुकान की शटर तोड़कर लाखों रुपये की ज्वेलरी चोरी कर भाग गए. घटना की सूचना दुकानदार को सुबह में मिली. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. वहीं, इस घटना के बाद पूरे ढाका के व्यवसायियों ने शुक्रवार को अपनी दुकान बंद रखकर विरोध जताया. लोगो का कहना है कि जब पुलिस रात में गस्ती करती है तो बार- बार चोरी कि घटना इस क्षेत्र में कैसे हो रही है?
ये भी पढ़ें: Samadhan Yatra: जाति आधारित जनगणना पर बोले नीतीश कुमार, यात्रा के दौरान बता दिया क्या है बिहार में पूरा प्लान