मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के कुण्डवाचैनपुर थाना क्षेत्र में एक किराना व्‍यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी, इसके बाद रुपये लूट कर फरार हो गए. घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. व्‍यवसायी शंभू साह कुण्डवा चैनपुर बाजार स्‍थ‍ित दुकान से घर जा रहे थे. उनके साथ बाइक पर उनका बेटा भी था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर 20 हजार रुपए लूट लिए.


बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर तीन अपराधी सवार थे. शर्मा चौक के पास पहुंचने पर अपराधियों ने व्‍यवसायी और उसके बेटे को घेर लिया. वे लोग बाइक छीनने की कोशिश कर रहे थे. शंभू साह ने जब इसका विराध किया तो उनलोगों ने पैर में गोली मार दी. इसके बाद झोले में रखे 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. इस बीच गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां पर पहुंच गए. इसक बाद शंभू साह का बेटा अपरधियों के पीछे भागने लगा. कुछ दूर तक पीछा करने के बाद तीनों अपराधी खरुआ गांव के पास बाइक छोड़कर खेत की ओर भाग निकले. व्‍यवसायी ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराधियों की बाइक और चप्‍पल बरामद कर लिया है. 


ये भी पढ़ें- CM Janta Darbar: मुख्‍यमंत्री के सामने BA पार्ट-1 के छात्र का छलका दर्द, कहा- सर, इसलिए हम जैसे बच्‍चे छोड़ देते हैं पढ़ाई


निजी नर्सिंग होम में चल रहा व्‍यवसायी का इलाज 


घायल व्‍यवायी को इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्‍थ‍ित‍ि बेहतर बताई जा रही है. सिकरहना एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकरी मिलते ही मौके पर कुण्डवा चैनपुर थाना की पुलिस को भेजा गया. घटनास्‍थल का निरीक्षण कर लिया गया है. घायल व्‍यवसायी को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. व्‍यवसायी की स्थिति ठीक है. अपराधी की बाइक जब्‍त कर ली गई है. बाइक का सत्यापन कर सभी अपराधियों को जल्द ही चिन्हित कर लिया जाएगा. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Good News: बिहार को 50 साल के लिए मिलेगा 8460 करोड़ का ब्‍याज मुक्‍त ऋण, पैसे खर्च करने से पहले लेना होगा परमिशन