मोतिहारीः बुधवार को मोतिहारी में दिनदहाड़े एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना शहर के नगर थाना क्षेत्र की है. हत्या के बाद आसपास के लोग और परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. लोगों की काफी संख्या में भीड़ लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया लेकिन कोई मानने के लिए तैयार नहीं था. हत्या से नाराज परिजन और लोगों ने हॉस्पिटल चौक को किया जाम कर दिया.


बताया जा रहा है कि जिस जगह पर ये घटना हुई है वहां से नगर थाना महज 500 मीटर की दूरी पर है. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र के व्यस्तम गायत्री मंदिर के पास ठेकेदार कुणाल सिंह को गोलियों से भून दिया. गोली लगने से मौके पर ही कुणाल की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर शव को रोड पर रख कर जाम कर दिया. मुफस्सिल और छतौनी थाने की पुलिस पहुंची तो लोगों ने खदेड़ कर भगा दिया.


यह भी पढ़ें- सुपौल में दिनदहाड़े 2 लाख रुपये की छिनतई, बैंक से पैसा निकाल कर घर लौट रहे थे भाई-बहन, रास्ते में बदमाशों ने छीन लिया थैला


ठेकेदार कुणाल सिंह कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा बाबू टोला के रहने वाले थे. बुधवार को दिन में वो गायत्री नगर स्थित अपने डेरा से बाजार की तरफ बाइक से निकले थे. इसी दौरान गायत्री मंदिर के पास अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया और फरार हो गए.


पिता और भाई की भी हो चुकी है हत्या


बता दें कि कुणाल सिंह के पिता नरेंद्र सिंह और उनके छोटे भाई की अगस्त 2005 में अपराधियों ने कोटवा कदम चौक के पास हत्या कर दी थी. दोनों पिता-पुत्र कोटवा से अपने घर लौट रहे थे. कुणाल की दो साल पहले ही शादी हुई थी.


यह भी पढ़ें- Banka Iron Bridge Stolen: रोहतास के बाद अब बांका में 'गायब' हुआ पुल, गैस कटर से 70 फीसद पार्ट्स उड़ा ले गए चोर