Motihari Crime News: मोतिहारी में बदमाशों ने आभूषण से भरे बैग को लूटा, स्वर्ण व्यवसायी के विरोध करने पर मारी गोली
Motihari News: बैग में सोने-चांदी के आभूषण थे. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. जख्मी व्यवसायी को एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
मोतिहारी: बिहार में लुटेरे इन दिनों बेखौफ हैं. हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बैरिया डीह के पास करीब आधा दर्जन की संख्या में रहे बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से आभूषण लूट लिया. बैग में सोने और चांदी के आभूषण थे. लूटपाट के दौरान व्यवसायी सन्नी ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार दी जिससे वह जख्मी हो गया. हर दिन की तरह सन्नी सोमवार (15 मई) की देर शाम भी शीतलपुर बाजार से दुकान बंद कर अपने घर बिजुलपुर के लिए निकला था.
स्वर्ण व्यवसायी जैसे ही बैरिया डीह के पास पहुंचा तो घात लगाए बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी. व्यवसायी सन्नी के विरोध पर बदमाशों ने कनपटी में सटाकर गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने घायल सन्नी कुमार को मोतिहारी के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन
घटना की जानकारी मिलते ही सन्नी के परिजन अस्पताल पहुंचे. सन्नी के पिता ने बताया कि उनके बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं है. आगे पुलिस की जांच में स्पष्ट हो पाएगा कि किसने घटना को अंजाम दिया है. पिता ने बताया कि दुकान बंद करने के बाद सन्नी सभी महंगे आभूषण को घर लेकर आता था. करीब दो किलो चांदी और 60 से 70 ग्राम सोना बैग में था. अस्पातल पहुंचे परिजन रोने-बिलखने लगे.
एक पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद
घटना की जानकारी मिलते ही अरेराज डीएसपी रंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं. सन्नी से पूछताछ के लिए अस्पताल भी गए. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Hajipur Murder: बिहार के हाजीपुर में RJD कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, शादी में जाने के लिए घर से ले गए थे बुलाकर