Motihari Murder: मोतिहारी में जान बचाकर भागता रहा कुख्यात, बदमाशों ने 100 मीटर तक दौड़ाकर मारी गोली, मौत
Motihari News: घटना शनिवार की रात सवा दस बजे के आसपास की है. पताही थाना क्षेत्र के गोनाही का ये मामला है. अविनाश कुमार उर्फ नन्हकू सिंह को सात गोली लगी है.
मोतिहारी: पताही थाना क्षेत्र के गोनाही में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार (09 दिसंबर) की रात अंधाधुंध फायरिंग कर कुख्यात नन्हकू सिंह की हत्या कर दी. नन्हकू सिंह को सात गोली लगी है. नन्हकू सिंह को इलाज के लिए स्थानीय लोग ढाका अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. वह जान बचाकर भागता रहा लेकिन करीब 100 मीटर तक दौड़ाते हुए बदमाशों ने गोली मारी है.
बताया जाता है कि अविनाश कुमार उर्फ नन्हकू सिंह हर दिन की तरह खाना खाने के बाद अपने घर बगल में अलाव तापने पहुंचा था. इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. घटना शनिवार की रात सवा दस बजे के आसपास की है. पड़ोसी शंभू राय के दरवाजे की यह घटना है.
घटनास्थल से पांच खोखा बरामद
वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटना की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया है. घटना के बारे में पताही थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने बदमाशों के पीछा किया लेकिन वे भागने में सफल रहे. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
नन्हकू सिंह पर दर्ज थे कई मामले
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों की मानें तो बाइक से दो बदमाश शिवहर की ओर से आए थे. दर्जन भर गोलियां चलाईं. बताया जाता है कि नन्हकू सिंह भी एक पेशेवर अपराधी था. उसके खिलाफ पूर्वी चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी में हत्या, लूट एवं डकैती के मामले दर्ज थे. उसके खिलाफ 2012 में लोक जनशक्ति पार्टी के शिवहर के तत्कालीन जिलाध्यक्ष संजय पांडेय की हत्या का भी मामला दर्ज था. इसके अलावा उस पर शिवहर के रसीदपुर निवासी संजय की आठ अगस्त 2012 को सुपारी लेकर हुई हत्या के मामले में भी केस दर्ज था.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर बागेश्वर बाबा से मांगी रंगदारी, आरोपित युवक पटना से गिरफ्तार