मोतिहारी: जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में मंगलवार (24 अक्टूबर) को दुर्गा पूजा पर मेला देख लौट रहे मां और बहन के सामने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने घायल युवक को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने युवक मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान सुशील कुमार कुशवाहा (22 वर्ष) के रूप में की गई है.
संदेह के आधार हिरासत में लिए गए 2 लोग
घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बलान रोड की घटना बताई जा रही है. सूचना मिलते ही घोड़ासहन थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की. पुलिस मौके से संदेह के आधार पर 2 लोगों को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है. मृतक सुशील कुमार इलेक्ट्रॉनिक का काम करता था. घर का अकेला कमाऊ पुत्र था. मृतक सुशील कुमार की मां ने बताया कि बेटे के साथ बाइक से भेलवा बाजार में मेला देखने वह गई थी. बेटी भी साथ में गई थी. भेलवा बाजार से मेला देखकर घर लौटने के दौरान रास्ते में बदमाशों ने रोक कर गोली मारकर बेटे की हत्या कर दी.
चौकीदार शुकेश्वर पासवान ने बताया कि मेले में ड्यूटी पर वह तैनात थे. इसी दौरान जानकारी मिली कि मेला देखकर घर लौट रहे युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.
परिजन बताने की स्थिति में नहीं: पुलिस
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि परिजन अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं. इस वजह से घटना के कारण का पता नहीं चल सका है. हर बिंदु पर जांच की जा रही है. दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Nawada News: नावदा में बेटी की विदाई के बाद पिता की पीट-पीट कर मार डाला, साला को छोड़ने के लिए गए थे ससुराल