Motihari Crime: मोतिहारी में भीषण डकैती, हथियार के बल पर लाखों की लूट, पुलिस बोली- 'वे 2 दर्जन से ज्यादा और हम 3'
Bihar Crime: यह घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव की है. मामले को लेकर गांव के लोगों में आक्रोश है. पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मोतिहारी: घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में शुक्रवार (21 अप्रैल) की रात सशस्त्र अपराधियों के एक गिरोह ने घर में घुसकर नकद, जेवर और कीमती सामान समेत लगभग 30 लाख की संपत्ति लूट ली. घटना के दौरान दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने लगभग सात राउंड फायरिंग की और इस दौरान बम विस्फोट भी करने की बात कही जा रही है. विरोध जताने पर डकैतों ने घर में घुसकर घर के लोगों के साथ मारपीट भी की. एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया.
जानें कैसे दिया वारदात को अंजाम?
पीड़ित अभिजीत सिंह ने बताया कि उनके आवास श्रीराम कोठी में करीब दो दर्जन की संख्या में डकैतों धावा बोल दिया. रात करीब 12 बजे की यह घटना है. सभी डकैतों के हाथ में हथियार थे. पहले डकैतों ने दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी की और बम विस्फोट भी किया. घर का दरवाजा नहीं खोलने के कारण डकैत गैस कटर से मेन गेट का दरवाजा काट कर घर में जबरन घुस गए. विरोध करने पर डकैतों ने उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर उन्हें चाकू से मारकर घायल कर दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी देने के बाद भी प्रशासन घटनास्थल पर नही पहुंची.
प्रशासन पर लगाए ये आरोप
डकैतों ने दो घंटे तक घर में लूटपाट एवं मारपीट की. उन्होंने बताया कि वे अपनी सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन से कई महीनों से गार्ड की मांग कर रहे थे मगर उन्हें आजतक प्रशासन के द्वारा गार्ड नहीं दिया गया. लूटपाट के बारे में बताया कि घर में रखे सामान का आकलन किया जा रहा है कि कितने के सामान की लूट हुई है. इसके बाद स्थानीय थाने को जानकारी दी जाएगी.
गांव के लोगों में है आक्रोश
घटना के बाद गांव के लोगों में भी पूरा आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि महज सौ मीटर की दूरी पर पुलिस गश्ती कर रही थी और यहां अपराधी घटना को अंजाम दिए जा रहे थे साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस से पूछने पर वो बोले कि वो दो दर्जन से अधिक की संख्या में आए थे और हम महज तीन की संख्या में गश्ती कर रहे थे. घटना के बाद मौके पर सिकरहना एसडीपीओ घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंच कर मामले की छानबीन की है. उन्होंने बताया कि अभी घटना को लेकर पीड़ितों द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद त्वरित कारवाई कर अपराधियों की छानबीन कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Eid al-Fitr 2023: प्रेम और सौहार्द के साथ राज्यभर में मनाई गई ईद, सीएम नीतीश कुमार ने दी मुबारकबाद, देखें तस्वीरें