Motihari Crime: मोतिहारी में व्यक्ति की गई जान, पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप, जमादार के खिलाफ हुआ ये एक्शन
Motihari Murder: घटना शनिवार की है. 40 साल के एक शख्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. पुलिस सफाई दे रही है तो वहीं परिजन आरोप लगा रहे है.
मोतिहारी: नकरदेई थाना क्षेत्र में बीते शनिवार (20 मई) को एक शख्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. नकरदेई थाने में तैनात जमादार पर शख्स की पिटाई करने से मौत का आरोप लगा है. वहीं पुलिस का कहना है कि उनकी टीम जुआ अड्डा पर छापेमारी करने गई थी. पुलिस को देख भागने के दौरान शख्स की गिरकर मौत हुई है. घटना नकरदेई थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव की है. शख्स की पहचान 40 वर्षीय भरत साह के रूप में की गई है.
इस मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. घटना में परिजनों के अलावा ग्रामीण भी नकरदेई थाने की पुलिस पर पिटाई से मौत होने का आरोप लगा रहे हैं. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. कई गांव के लोग जमा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
आरोपी एएसआई को एसपी ने किया लाइन क्लोज
घटना की जानकारी मिलते ही रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, आदापुर थानाध्यक्ष राजीव नयन प्रसाद, रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में मोतिहारी के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने नकरदेई थाने में तैनात आरोपी एएसआई को लाइन क्लोज किया है.
क्या है पूरी घटना?
पुलिस का कहना है कि जुआ खेलने की सूचना पर नकरदेई थाने से टीम छापेमारी करने के लिए गई थी. वहां जुआ खेल रहे लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस की मानें तो भागने के क्रम में भरत साह की गिरकर मौत हुई है. परिजनों के अलावा ग्रामीणों का आरोप है कि जिस दौरान पुलिस ने छापेमारी की भरत साह अपने खेत की तरफ घूम रहे थे. पुलिस ने पकड़ने के बाद बुरी तरह पिटाई की जिससे भरत साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों की भीड़ देख भाग गई पुलिस
लोगों का आरोप है कि पुलिस ने शव को उठाकर रक्सौल थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर जाने वाले रास्ते में फेंक दिया. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ देख पुलिस एक बाइक छोड़कर भाग गई. मृतक भरत साह के भाई सत्यदेव साह ने रक्सौल अनुमंडल पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
स्थानीय थाने की ओर से वरीय पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई. इसके बाद रक्सौल डीएसपी के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए. फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मोतिहारी के एसपी ने क्या कहा?
इस घटना को लेकर मोतिहारी के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक भरत साह के शरीर पर पिटाई का कोई जख्म नहीं है. मारपीट की पुष्टि नहीं हो पाई है. जुआ अड्डा पर छापेमारी करने के लिए पुलिस गई थी. भागने के क्रम में वह गिर गया. वजन ज्यादा होने के कारण हार्ट अटैक की संभावना जताई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. निष्पक्ष जांच के लिए आरोपी एएसआई को लाइन क्लोज किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: 2000 के नोट बैन करने के फैसले पर शाहनवाज हुसैन ने कुछ यूं दिया जवाब, कांग्रेस को भी घेरा