Motihari Crime: कई मामलों में संलिप्त दो अपराधी गिरफ्तार, खुद का चलाते थे अपना एक गैंग
Bihar News: गिरफ्तार रिपू पांडेय कोटवा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव का रहने वाला है. रिपू पांडेय की संलिप्तता लिपिक रामकिशोर सिंह की हत्या सहित कई मामलों में है.
![Motihari Crime: कई मामलों में संलिप्त दो अपराधी गिरफ्तार, खुद का चलाते थे अपना एक गैंग Motihari Crime Two criminals involved in many cases arrested, used to run their own gang ann Motihari Crime: कई मामलों में संलिप्त दो अपराधी गिरफ्तार, खुद का चलाते थे अपना एक गैंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/6d5ecf8b08b6c172469715982dc21d061671730375142624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: जिले के कोटवा थाना क्षेत्र से दो आपराधिक घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है. घटना में संलिप्त दो अपराधियों को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया है. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी मलाही थाना क्षेत्र के गढ़वा खजुरिया से हुई है. गिरफ्तार दोनों अपराधी कोटवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज है. वहीं, पूछताछ में पता चला कि दोनों अपराधी खुद का गैंग चलाते हैं.
डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
मोतिहारी सदर के डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 17 नवंबर को जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के डुमरा चौक पर हाईस्कूल के लिपिक रामकिशोर सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या की गई थी, जिस घटना में रिपु पांडेय समेत अज्ञात पांच लोगों के विरुद्ध मृतक लिपिक की पत्नी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी. रिपु पाण्डेय समेत उसके साथियों ने दहशत फैलाने के लिए दुकान पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, रिपू पांडेय सहित उसके साथी मलाही थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा होने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंचकर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. इनके पास से अवैध हथियारऔर जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
पूछताछ में जुटी पुलिस
बता दें कि गिरफ्तार रिपू पांडेय कोटवा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव का रहने वाला है. उसके ऊपर बेतिया के अलावा मोतिहारी जिले के विभिन्न थानों में तीन मामले दर्ज हैं. वहीं, गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि दोना अपराधी अपना खुद का गैंग चलाते थे, जिनसे इनके अन्य साथियों के बारे में मोतिहारी पुलिस जानकारी के संबंध में पूछताछ में जुटी हई है.
ये भी पढे़ं: DGP in Rabri Awas: अचानक राबड़ी आवास पहुंचे बिहार के नए DGP आरएस भट्टी, तेजस्वी से क्या बात हुई?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)