Motihari News: जिले के कुख्यात राहुल सिंह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया. मोतिहारी की पुलिस राहुल सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस के संपर्क में थी. इसी बीच सूचना मिली कि कुख्यात राहुल सिंह दिल्ली से हरियाणा बॉर्डर पार करने के फिराक में है. इस सूचना के बाद जाल बिछा दिल्ली पुलिस राहुल सिंह को हरियाणा बॉर्डर पार करते समय गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन कुख्यात ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में दिल्ली पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें कुख्यात राहुल सिंह को एक गोली लगी, जिसके बाद कुख्यात राहुल सिंह के चार गुर्गे ने दिल्ली पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया. 


इसके बाद राहुल सिंह की गिरफ्तारी की सूचना मोतिहारी की पुलिस को दी गई. इसके बाद मोतिहारी की पुलिस कुख्यात राहुल सिंह को रिमांड पर लेने की तैयारी में बुधवार को जुटी है.


अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कही ये बात


वहीं, राहुल सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि के लिए चकिया अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी से फोन पर संपर्क किया गया तो जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि मोतिहारी की पुलिस ने टीम भेजी है. कुख्यात राहुल सिंह का इलाज कहां हो रहा है? गिरफ्तार हुआ है कि नहीं?जब हमारी पुलिस की टीम उसको अपने हैंड में ले लेगी तभी हम कुछ बता सकते हैं.


राहुल सिंह का रहा है आपराधिक इतिहास


कुख्यात राहुल सिंह पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज प्रखंड क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के मुखिया ज्योति सिंह के पति है. राहुल सिंह को पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना में ठेकेदार राजीव सिंह हत्या कांड का नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसके साथ ही AK-47 जब्ती कांड में मोतिहारी की पुलिस कुख्यात राहुल सिंह की तलाश कर रही थी. चकिया थाना के करीब सौ गंज की दूरी पर दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधी ने गोली मार हत्या की थी जिस मामले में राहुल सिंह समेत पांच नामजद पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी.


ये भी पढ़ें: KK Pathak: केके पाठक के फरमान पर बिहार की सियासत गरमाई, कार्रवाई की मांग पर सत्ता और विपक्ष के मिले सुर