मोतिहारी: बाइक से घर लौट रहे दो युवकों पर अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार (8 अगस्त) की रात गोली बरसा दी. घटना कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र की है. एक ही बाइक दोनों युवक घर जा रहे थे. गोली लगने के बाद एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर है. उसे इलाज के लिए जिले के ढाका रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.


स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर कुंडवा चैनपुर थाने की पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. यह पूरी घटना कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के परसा एचपी गैस गोदाम के पास की बताई जा रही है. 24 वर्षीय नेजाम और 28 वर्षीय इमरान अपने गांव खरुई जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने गोली मार दी.


स्थानीय लोगों ने ही इमरान को पहुंचाया अस्पताल


बताया जाता है कि गोली नेजाम के सिर में लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इमरान को एक गोली सिर में और दूसरी गोली पीठ में लगी है. स्थानीय लोगों के सहयोग से इमरान को इलाज के लिए ढाका रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय लोग गोली की आवाज सुनकर दौड़कर आए तब तक अपराधी फरार हो चुके थे.


सूचना मिलने के बाद दोनों युवकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे. जख्मी इमरान के भाई शमीउल्लाह ने बताया कि ये दोनों युवक दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे. बकरीद पर ही घर आए थे. कुंडवा चैनपुर बाजार से घर लौट रहे थे.


पुलिस ने शुरू की जांच


घटना की जानकारी मिलने के बाद सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे. घटना की जांच शुरू कर दी गई है. डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया गया है. एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. दूसरे घायल युवक का इलाज कराया जा रहा है. अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Flood News: शिवहर में बाढ़ का खतरा, बागमती और लालबकेया नदी लाल निशान से पार, निचले इलाकों में घुसा पानी