(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Motihari Cylinder Blast: मोतिहारी में गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत, दो लोगों का चारों पैर कटकर हुआ अलग
Motihari News: पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा प्रखंड की घटना है. स्थानीय लोगों की मानें तो मवेशी को मच्छर से निजात दिलाने के लिए घूर लगाई गई थी. ऐसा लगता है कि उसी से आग लगी है.
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा प्रखंड के चंपापुर टोला प्रसोतीपुर में सोमवार की रात गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. धमाका इतना जोरदार था कि दो लोगों का चारों पैर कटकर अलग भी हो गया. देर रात अगलगी की घटना हुई थी. धमाके से आसपास का इलाका दहल उठा. स्थानीय लोगों की मानें तो मवेशी को मच्छर से निजात दिलाने के लिए घास की घूर लगाई गई थी. ऐसा लगता है कि उसी से आग लग लगी है.
मृतक की पहचान स्थानीय निवासी मनोज साह के रूप में की गई है. सदर अस्पताल में उसकी मौत हुई है. धीरज कुमार का सदर अस्पताल में इलाज हो रहा है. इसके अलावा मुन्ना कुमार, मनीष कुमार, राजन कुमार, रौशन कुमार, भगवान कुमार, आकाश कुमार, विकाश कुमार घायल हुए हैं. इन सभी घायलों का इलाज रक्सौल के अलग-अलग अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद से पूरे गांव में चीख पुकार मची है. लोगों का कहना है कि रात के करीब 2:17 बजे का यह हादसा है. रामाश्रय साह के घर में आग लगी और उसके बाद यह घटना हो गई.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सुशील कुमार मोदी का तेजस्वी यादव पर हमला, पहली पहली कैबिनेट के बाद अपने वादे से मुंह चुरा रहे
आग बुझाने के लिए पहुंचे थे स्थानीय लोग
घरवालों में से कोई इस हादसे में घायल नहीं हुआ है. अगलगी की घटना की सूचना पर स्थानीय लोग पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए थे. जब तक स्थानीय लोग आग बुझा पाते उससे पहले ही घर में रखा सिलेंडर फट गया. इस दौरान आग बुझा रहे लोग इसकी चपेट में आ गए. अगलगी की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी दी थी. मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. इधर घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें- Patna News: ललन सिंह ने सुशील कुमार मोदी को क्यों कहा- मेरी शुभकामना आपके साथ? जानें पूरा मामला