मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में शनिवार की सुबह अपराधियों ने उप प्रमुख के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के छौड़ादानो प्रखंड के मटर चौक की है. उप प्रमुख सुनीता देवी के पति रमेश यादव अपने मार्केट में कुछ लोगों के साथ बैठे थे. इसी दौरान कुछ अपराधी पहुंचे और रमेश यादव पर गोली चलाने लगे. साथ में बैठे लोगों ने रमेश को घर में खींच कर ले जाना चाहा फिर भी बदमाश गोली चलाते रहे.


लोग रमेश को चौकी के नीचे खींच कर ले गए. इस दौरान सात से आठ राउंड फायरिंग हो चुकी थी. घटना के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए. घटना के बाद जब तक लोग कुछ कर पाते उससे पहले ही अपराधी फरार हो गए. गोली लगने के बाद रमेश यादव को स्थानीय लोगों के सहयोग से मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया.


यह भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि का आज पहला दिन, पटनदेवी मंदिर में दो साल बाद दिखी हलचल, तस्वीरों से करें दर्शन


हो सकती है चुनावी रंजिश


एक तरफ इस घटना के बाद परिवार वालों में चीख पुकार मची है तो वहीं कुछ लोग इस घटना को चुनावी रंजिश बता रहे हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची छौड़ादानो थाना और दरपा थाने की पुलिस जांच में जुट गई है. दरपा थाना क्षेत्र के पीपरा गांव निवासी रमेश यादव की उम्र 40 वर्ष के आसपास थी.


वहीं, एक प्रत्यक्षदर्शी का आरोप है घटना के समय पुलिस वाहन से जा रही थी फिर भी अपराधी गोली चलाते रहे. गोलियों की आवाज सुनकर भी पुलिस नहीं रुकी. घटनास्थल से महज डेढ़ किलोमीटर पर थाना है. हत्या से गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ भी की है. सड़क भी जाम किया है.


आरजेडी विधायक ने सरकार पर बोला हमला


घटना को लेकर आरजेडी विधायक डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि इस सरकार में दिनदहाड़े घटना हो रही है. अपराधी बेलगाम हैं. जनप्रतिनिधि भी निशाने पर हैं. आम लोगों की कौन कहे, जनप्रतिनिधियों को भी अपराधी निशाना बना रहे हैं. सरकार सुरक्षा नहीं कर पा रही है. केवल मूकदर्शक है.


यह भी पढ़ें- Siwan Road Accident: सिवान में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, एक बिहार तो यूपी के हरदोई के रहने वाले थे 2 शख्स