मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से करीब 15 लाख रुपये की लूट की है. घटना ढाका थाना गेट से करीब 400 मीटर की दूरी की है. सोमवार की सुबह हथियारबंद बदमाश फाइनेंस कार्यालय में घुसे और कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.


बताया जाता है कि सुबह करीब सात बजे 10 से 12 की संख्या में बदमाश फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसे थे. इसके बाद फाइनेंस कार्यालय में मौजूद सभी कर्मियों को एक कमरे में बंधक बना लिया. घटना ढाका थाना से करीब 400 मीटर की दूरी पर स्थित स्पंदना फाइनेंस कंपनी की है. घटना के समय बदमाशों ने मारपीट भी की जिसमें फाइनेंस मैनेजर के कंधे पर हल्की चोट भी आई है.


कंपनी के मैनेजर ने क्या कहा?


फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सुरेश कुमार ने पूरी जानकारी दी. बताया कि सुबह में कार्यालय खोलने के बाद चिरैया प्रखंड कार्यालय का कैश मिलाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक बाइक सवार बदमाश कार्यालय में हथियार के साथ घुस गए. हथियार दिखाते हुए सभी कर्मियों को एक रूम में बंधक बना लिया. इसके बाद हथियार के बल पर 15 लाख से ज्यादा रुपये लूट लिए.


बदमाशों ने लूट की वारदात के वक्त फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सुरेश कुमार को किचन में बंद कर दिया था. कैश के मिलान के साथ अन्य कर्मी कार्यालय पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे थे. इसी दौरान इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया है.


सीसीटीवी फुटेज से हो रही है जांच


इस मामले में ढाका थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही दल बल के साथ फाइनेंस कार्यालय पुलिस पहुंची. घटना का जायजा लिया गया है. मामले में फाइनेंस कार्यालय के मैनेजर से जानकारी ली जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Motihari Crime News: बिहार के मोतिहारी में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, ऑर्केस्ट्रा देख लौट रही थी, रास्ते से उठा लिया