Bihar News: बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने पीपराकोठी थाना क्षेत्र के जीवधारा बाजार में कुर्की की कार्रवाई की है. जीवधारा के रहने वाले शराब कारोबारी रंजीत गुप्ता के घर की कुर्की जब्ती की गई है. रंजीत गुप्ता पिपराकोठी जिला परिषद संख्या 29 के जिला परिषद सदस्य नीतु गुप्ता के पति हैं. रंजीत गुप्ता शराब और ड्रग्स सहित दर्जन भर मामलों में फरार चल रहे हैं.


कुर्की जप्ती की कार्रवाई का नेतृत्व चकिया एसडीपीओ सतेंद्र कुमार सिंह एवं सदर डीएसपी-2 जितेश पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. पुलिस ने कुर्की जप्ती के लिए रंजीत गुप्ता के घर के दरवाजे पर पहुंचकर माइक के जरिए बोलते हुए आत्मसमर्पण के लिए 20 मिनट का समय दिया. पुलिस ने कहा कि वे इस अवधि में किसी भी थाने में जाकर अपना आत्मसमर्पण कर दें, अन्यथा कुर्की की कार्रवाई आरंभ कर दी जाएगी. हालांकि उन्होंने  निर्धारित समय सीमा के अंदर किसी भी थाने में आत्मसमर्पण नहीं किया. जिसके बाद पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई आरंभ कर दी.


15 दिनों पहले चिपकाया था इश्तेहार
बताया जा रहा है कि जिला परिषद सदस्य नीतु गुप्ता के पति रंजीत गुप्ता के विरुद्ध विभिन्न थानों में शराब कारोबार सहित दर्जनभर मामले दर्ज है और वे फरार चल रहे है. इस मामले में पुलिस ने विगत 15 दिनों पहले भी उनके घर पर इस्तेहार चिपकाया था. इसके बावजूद रंजीत गुप्ता ने आत्मसमर्पण नहीं किया.


जिप सदस्य ने पति को बताया निर्दोष
इस संबंध में जिप सदस्य नीतू गुप्ता ने कहा कि राजनीति कारणों से मेरे पति को विरोधियों द्वारा फंसाया गया है. जो आज कामयाब हो रहे है. मेरे पति निर्दोष है. कुर्की की कार्रवाई में पीपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार, एसआई प्रमुख कुमार, पीएसआई आदित्य भारद्वाज, ओमपाल, अंजू कुमारी, रामशरण पासवान सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.


यह भी पढ़ें: मधुबनी में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत 540 बदमाश गिरफ्तार, गन फैक्ट्री का भी पर्दाफाश