मोतिहारीः पूर्वी चंपारण के मधुबन थाने की पुलिस ने गड़हिया गांव में हुई गला रेतकर हत्या मामले का मंगलवार को खुलासा कर दिया है. वारदात में शामिल तीन नामजद आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि बीते चार सितंबर को गड़हिया निवासी घुमन सहनी के पुत्र संजीत सहनी की लाठी से पिटाई और गला रेतकर हत्या की गई थी. इस मामले में छह लोगों को प्राथमिकी दर्ज की गई थी.


मां के बयान पर दर्ज किया गया था मामला


एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा कि मृतक संजीत सहनी के दोस्त मनोज सहनी, शिव सहनी और भगवान लाल सहनी को गिरफ्तार किया गया है. सबने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. संजीत सहनी की मां के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापामारी के लिए टीम में पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह, मधुबन थानाध्यक्ष राजेश कुमार समेत कई अन्य पुलिस के जवान शामिल थे.


फरार अभियुक्तों की भी जल्दी होगी गिरफ्तारी


मामले का खुलासा करते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि घटना प्रेम प्रसंग और अवैध संबंधों को लेकर हत्या हुई थी. संजीत सहनी के एक दोस्त ने ही उसे घर से बुलाकर उसे रस्सियों से बांध लाठी डंडे से बुरी तरह पिटाई की. बाद में गला रेतकर हत्या कर दी. एसपी ने कहा कि बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उनको भी अब पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.


यह भी पढ़ें- 


Bihar News: RJD में बवंडर मचाने के बाद अब ‘कूल’ दिख रहे तेजप्रताप यादव, जानें कौन है उनका यह खास दोस्त


Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने बोला, RSS का एजेंडा- भाई को भाई से लड़ाओ, BJP की नीति सत्ता पर कब्जा करना