मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण के कुंडवा चैनपुर में नेपाली लड़की से गैंगरेप के बाद हत्या मामले के नौ आरोपियों ने शनिवार को पुलिस की दबिश बढ़ने के बाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सभी आरोपियों ने मोतीहारी स्थित सिकरहना एसीजेएम-5 के कोर्ट में ने आत्मसमर्पण किया है. वहीं, मामले के दो आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.


तीन आरोपी अभी भी हैं फरार


बता दें कि बीते दिनों इन आरोपियों के घर पर कोर्ट के आदेश से इश्तेहार चिपकाया गया था और 24 घंटे में हाजिर होने के लिए कहा गया था. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मामले के तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. उन्होंने बताया कि कोर्ट में समर्पण करने वाले आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.


आरोपी थानाध्यक्ष भी हैं फरार


एसीजेएम-5 सिकरहना के कोर्ट में समर्पण करने वाले आरोपियों में दीपक कुमार साह, जयप्रकाश साह, मिलन साह, रमेश साह, उमेश साह, अजय साह, सुनील साह, अवनीश कुमार और हरिकिशोर साह शामिल हैं. एक आरोपी देवेंद्र साह अभी फरार है, जबकि अप्राथमिकी अभियुक्त तत्कालिन निलंबित थानाध्यक्ष संजीव कुमार भी फरार चर रहे हैं. इस मामले में कुल 14 आरोपी हैं, जिसमें 3 पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.


गौरतलब है कि कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में 21 जनवरी को नेपाल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इसके बाद स्थानीय थानाध्यक्ष संजीव रंजन की मिलीभगत से मृतक के शव को बिना एफआईआर और पोस्टमार्टम के ही जला दिया गया था. इस मामले में मृतका के पिता ने घटना के 13 दिन बाद एफआईआर के लिए आवेदन देकर 11 लोगों को आरोपित किया था. आरोपितों में से दो लोगों की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है.


यह भी पढ़ें - 


CM नीतीश के मंत्री ने खोली शराबबंदी की पोल, कहा- पूरी तरह से लागू नहीं हो पाया है कानून



बिहार: RLSP नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का है आरोप