मोतिहारीः जिले के नगर थाना क्षेत्र के रानीकोठी में मंगलवार (1 अगस्त) को कई राउंड फायरिंग हुई. जमकर तोड़फोड़ भी की गई है. कई कुर्सियां तोड़ी गई हैं. यह सब कुछ दो भाइयों में जमीन के बंटवारे को लेकर हुआ है. सबसे बड़ी बात है कि जिस परिवार में यह विवाद हुआ है वह बाहुबली और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की बेटी का ससुराल है. इस घटना में एक पक्ष से कई लोगों के जख्मी होने की भी खबर जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया. घटना में पीड़ित पक्ष की मानें तो 20 से 25 राउंड फायरिंग की गई है.
घटना की कराई जा रही है जांच: एसडीपीओ
घटना में मैनेजर गोपी यादव समेत कई लोग जख्मी हो गए हैं. मोतिहारी सदर एसडीपीओ राज ने इस मामले में बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम भेजी गई थी. घटना दो भाइयों के बीच जमीन विवाद में हुई है. घटना में गोली चलने की बात सामने आई है. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. घटना की जांच कराई जा रही है.
घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने क्या कहा?
इस पूरे मामले में इम्तियाज अहमद ने बताया कि उनके भाई के बेटे की शादी शहाबुद्दीन की बेटी से हुई है. आपसी तालमेल से हम भाइयों के बीच बंटवारा हो गया है. घटना को लेकर इम्तियाज के बेटे फरहान ने बताया कि मार्केट का काम कराया जा रहा था. नक्शा नगर पालिका से पास है. शहाबुद्दीन मेरे बड़े पापा के समधी हैं. उन गुर्गे अचानक पहुंचे और मार्केट का काम रोकने लगे. कागजात दिखाकर समझाया गया लेकिन फिर भी पेपर समझने के बदले वे लोग दीवार गिराने चले गए. सीवान से आए गुर्गों ने फायरिंग शुरू कर दी. ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया.
(इनपुट: मोतिहारी से अरविंद कुमार)
यह भी पढ़ें- Nuh Violence: राहुल गांधी ने की 'मोहब्बत' की बात तो 'आग' उगले गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री ने क्या कह दिया?