Motihari Harsh Firing: बारात में जमकर हुआ ठांय-ठांय, भीड़ में खड़ी किशोरी को लगी गोली, मौत के बाद छिपा दी लाश
Bihar Crime News: घटना बजरिया थाना क्षेत्र के गोबरी गांव की है. सोमवार की रात बारात निकली थी. लड़की की मौत की सूचना घरवालों को मिली तो उसका शव ढूंढने पहुंचे जो कि नहीं मिल रहा था.
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में बारात निकलने के दौरान आर्केस्ट्रा के धुन पर हर्ष फायरिंग की गई. इस दौरान रविवार को 10 साल की किशोरी की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत हो जाने पर बारातियों द्वारा उसके शव को छिपा दिया गया. ग्रामीणों को इस बात की भनक लगी जिसके बाद ग्रामीण और किशोरी के पिता ने शव को ढूंढना शुरू कर दिया. घंटों बाद भी शव नहीं मिला फिर किशोरी के पिता ने बंजरिया थाना को इसकी सूचना दी. घटना बजरिया थाना क्षेत्र के गोबरी गांव की है.
बच्ची की मौत के बाद छिपाया था शव
इधर, पुलिस ने भी काफी मशक्कत के बाद शव को आरोपी के घर से खोज निकाला. वहीं घटना के बाद आरोपी पक्ष बरात के बहाने घर छोड़कर फरार हो गए हैं. गोबरी में परमानंद साह के पुत्र चंदन कुमार की शादी थी. युवक की बारात निकल रही थी. आर्केस्ट्रा और डीजे की धुन पर गांव के बहुत सारे बाराती और बच्चे डांस कर रहे थे. कुछ छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां डांस को देख भी रहे थे. बारातियों द्वारा हर्ष फायरिंग भी की जा रही थी. इसी दौरान 10 वर्षीय नजमी खातून जो ग्रामीणों की भीड़ में मौजूद बारात देख रही थी उसे गोली लग गई. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई जिसके बाद आरोपियों ने उसके शव को छुपा दिया.
काफी मशक्कत के बाद मिला शव
बच्ची के पिता को घटना की जानकारी मिली तो खोजबीन शुरू की लेकिन शव नहीं मिलने पर थक हार कर पुलिस को मामले की जानकारी दी. उसके बाद स्थानीय पुलिस भी काफी मसक्कत के बाद देर रात्रि शव को आरोपी के घर से बरामद किया. बजरिया थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि काफी मशक्कत के बाद मासूम का शव बरामद किया गया. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस का कहना है कि किसने फायरिंग की इसकी जांच की जा रही है. जैसे ही जानकारी प्राप्त होगी आरोपियों सजा दी जाएगी. जल्द ही आरोपियों को चिह्नित कर लिया जायेगा.
यह भी पढ़ें-